प्राइवेट अस्पताल में थमा दिया डेढ़ लाख का बिल
फर्रुखाबाद। संवाददाता जिले में कोविड मरीजों के लिए जो अस्पताल चयनित किए गए हैँ...
फर्रुखाबाद। संवाददाता
जिले में कोविड मरीजों के लिए जो अस्पताल चयनित किए गए हैँ उनमें कुछ अस्पतालों मे ंतो जबारदस्त लूट खसोट की जा रही है। मरीज और उसके परिवार को प्रेशर में लेकर इलाज के नाम पर लाखों रुपए ऐठे जा रहे हैं। रशीदपुर गांव के संदीप के साथ ही ऐसा ही हुआ। उसके पिता की पंचायत चुनाव के बाद हालत बिगड़ गई थी तो उसे जिला जेल के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यहां पर हालत में सुधार तो नहीं आया बल्कि डेढ़ लाख रुपए का बिल थमा दिया गया। इस पर संदीप बेहद परेशान हो गया। पिता पीआरडी जवान हैं। इतनी बड़ी इनकम भी नहंी है कि वह लंबे समय तक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा सकते। जैसे तैसे इधर उधर से रुपयों की जुगाड़ की और उसके बाद जब पिता की हालत में सुधार नहंी आया तो पीआरडी जवान पिता को फतेहगढ़ के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर लग रहा था कि ज्यादा खर्च करना नहीं पडे×गा। मगर यहां की भी स्थिति भगवान भरोसे थी। संदीप ने बताया कि पिता को भर्ती करते ही एक पर्चा दे दिया गया और कहा गया कि बाहर से दवाएं ले आओ। बाहर जब दवाएं लेने गए तो 3900 रुपए का बिल मेडिकल स्टोर दवा वालों ने दिया। इतने रुपए उसके पास नहंी थे जिसके बाद उसने अपने परिजनों केा बुलाकर रुपयों का इंतजाम किया और मेडिकल स्टोर से दवाएं लीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।