जीके में 833 बच्चो ने की दिमागी कसरत

भारतीय बौद्ध महासभा की ओ से जीके प्रतियोगिता में 833 बच्चों ने दिमागी कसरत की। नगर के घसिया चिलौली स्थित नेहरू इंटर कालेज में डा़ अम्बेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर...

हिन्दुस्तान टीम फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 19 Nov 2017 07:01 PM
share Share

भारतीय बौद्ध महासभा की ओ से जीके प्रतियोगिता में 833 बच्चों ने दिमागी कसरत की। नगर के घसिया चिलौली स्थित नेहरू इंटर कालेज में डा़ अम्बेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर साढे़ बारह बजे तक चली। प्रतियोगिता को सीनियर व जूनियर वर्ग में आयोजित किया गया था। सीनियर में 471 व जूनियर में 392 प्रतिभागियो ंने प्रतिभाग किया। इस परीक्षा में डा़ अंबेडकर के जीवन के अलावा गौतम बुद्व सहित ऐतिहासिक महापुरुषो व सामान्य ज्ञान के सौ प्रश्न पूछे गए। स्कूल के पाच कक्षो में यह प्रतियोगिता हुई। बच्चों ने अपनी आईक्यू के माध्यम से दिमागी कसरत की। परीक्षा प्रभारी डाक़ केपी सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता जिले के 9 केन्द्रों पर आयेाजित की गई है। इस प्रतियोगिता में 833 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा। परीक्षा के दौरान भारतीय बौद्व महासभा के मनोज कुमार, प्रताप सिंह, हरपाल सिंह, सीपी सिंह बुद्विस्ठ, रमेश चन्द्र बौद्व, अजयपाल सिंह, राजकमल शाक्य, रश्मी शाक्य, रमेश चन्द्र, सुभाष चन्द्र, बीरबल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, होरीलाल बौद्व, आनंदपाल, राजेन्द्र पाल, ओमप्रकाश गौतम, सुभाष चन्द्र, नरेन्द्र बौद्व, विजय बहादुर आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें