कालिंदी एक्सप्रेस से उतरे यात्री से बरामद की 50 शराब की बोतलें
भिवानी से चलकर फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची कालिंदी एक्सप्रेस में आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान फुट ओवरब्रिज के पास एक यात्री के पास से 50 शराब की बोतल बरामद कर लीं। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।...
भिवानी से चलकर फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची कालिंदी एक्सप्रेस में आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान फुट ओवरब्रिज के पास एक यात्री के पास से 50 शराब की बोतल बरामद कर लीं। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार के निर्देशन में निरीक्षक रूबी के अलावा आरपीएफ के जवान हरवंश सिंह, ओमप्रकाश सुबह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक सवारी ट्राली बैग और पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध हालत में जाते देखा गया। उसको जब रोका गया तो वह हड़बड़ा गया। आरपीएफ ने जब ट्राली बैग को खुलवाकर चेक किया तो उसमें 50 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम प्रदीप कुमार निवासी सरिया परसपुर, थाना लोनार, जिला हरदोई बताया है। इसको लेकर आरपीएफ ने आवकारी निरीक्षक नीरज तिवारी को सूचित किया। वह भी मौके पर आ गए और विधिक कार्रवाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।