Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबाद50 liquor bottles recovered from the passenger landed on Kalindi Express

कालिंदी एक्सप्रेस से उतरे यात्री से बरामद की 50 शराब की बोतलें

भिवानी से चलकर फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची कालिंदी एक्सप्रेस में आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान फुट ओवरब्रिज के पास एक यात्री के पास से 50 शराब की बोतल बरामद कर लीं। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 27 Oct 2020 11:42 PM
share Share

भिवानी से चलकर फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची कालिंदी एक्सप्रेस में आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान फुट ओवरब्रिज के पास एक यात्री के पास से 50 शराब की बोतल बरामद कर लीं। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार के निर्देशन में निरीक्षक रूबी के अलावा आरपीएफ के जवान हरवंश सिंह, ओमप्रकाश सुबह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक सवारी ट्राली बैग और पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध हालत में जाते देखा गया। उसको जब रोका गया तो वह हड़बड़ा गया। आरपीएफ ने जब ट्राली बैग को खुलवाकर चेक किया तो उसमें 50 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम प्रदीप कुमार निवासी सरिया परसपुर, थाना लोनार, जिला हरदोई बताया है। इसको लेकर आरपीएफ ने आवकारी निरीक्षक नीरज तिवारी को सूचित किया। वह भी मौके पर आ गए और विधिक कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें