Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj News39 Relief to school teacher order to take charge

‘बा विद्यालय की शिक्षिका को राहत, कार्यभार ग्रहण के आदेश

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। संवाददाता तत्कालीन सीडीओ डॉ.राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता वाली समिति की ओर से राजेपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 14 May 2021 10:41 PM
share Share
Follow Us on

फर्रुखाबाद। संवाददाता

तत्कालीन सीडीओ डॉ.राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता वाली समिति की ओर से राजेपुर के कस्तूरबा विद्यालय की जिन शिक्षिकाओं की संविदा समाप्त कर दी गई थी उनमें एक शिक्षिका को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है।

बीएसए ने इसको लेकर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश भी कर दिए हैं। पूर्व में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में गड़बड़ी करने वाले की शिकायत करने वालों को खामियाजा उठाना पड़ा तो वहीं गड़बड़ी करने वालों पर मेहरबानी की गई। राजेपुर के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में गड़बड़ी उजागर करने वाली शिक्षिकाओं की संविदा समाप्त कर दी गई थी। विद्यालय में गड़बड़ी के मामले में तत्कालीन सीडीओ से शिकायत की गई थी। इसके बाद जिन लोगों ने शिकायत की उन्हीं की संविदा सीडीओ की अध्यक्षता वाली समिति ने समाप्त कर दी। बा विद्यालय की विज्ञान की शिक्षिका श्वेता, अंग्रेजी की आरती कुमारी, उर्दू की सबीना सिद्दीकी के अलावा अंशकालीन शिक्षिका अरुणा राठौर, कमालगंज के बा विद्यालय की उर्दू शिक्षिका जुलेखा खातून की 27 नवंबर 2020 को संविदा समाप्त कर दी गई थी। संविदा समाप्ति के आदेश के खिलाफ अंशकालीन शिक्षिका अरुणा राठौर न्यायालय चली गई थीं। न्यायालय ने समिति की संविदा समाप्त के आदेश को स्टे कर दिया। कोर्ट के आदेश के बाद बीएसए ने पार्ट टाइम टीचर अरुणा को पुन: विद्यालय में ज्वाइन कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। बीएसए लालजी यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर अंशकालीन शिक्षिका को विद्यालय में ज्वाइन करने का आदेश जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें