घर में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
Farrukhabad-kannauj News - राजेपुर में एक 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और दरवाजा तोड़कर शव को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक नौकरी करता था और पैसे...
राजेपुर। फांसी लगाकर युवक ने आत्महत्या कर ली। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। राजेपुर थाना क्षेत्र के चित्रकूट गांव निवासी 22 वर्षीय राघवेंद्र ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी जब परिजनों को हुयी तो पुलिस को खबर दी गयी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर उसका शव नीचे उतार लिया गया। जिंदा समझकर उसे राजेपुर के अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि राघवेंद्र प्राइवेट नौकरी करता था । रक्षाबंधन के त्योहार पर वह घर आया था। वह चार भाई और तीन बहन था। राजेपुर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि राघवेंद्र प्राइवेट नौक री करता था। जयपुर जाने के लिए पंाच हजार रुपये मांग रहा था। घर वालों ने तीन हजार रुपये दिये जिससे नाराज होकर शराब पीकर बंद कमरे में जाकर कुंडी लगाकर उसने फांसी लगा दी। इसे परिवार के लोग सीएचसी लाये थे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।