22 दिन में कोविड अस्पताल में 130 ने जान गंवाई
फर्रुखाबाद। संवाददाता दूसरी लहर के कोरोना में जिले में जो खौफनाक मंजर सामने आया...
फर्रुखाबाद। संवाददाता
दूसरी लहर के कोरोना में जिले में जो खौफनाक मंजर सामने आया है उसे यहां के लोग सालों साल नहीं भूल पाएंगे। दूसरी लहर में सिर्फ कोविड अस्पताल फतेहगढ़ में ही 130 लोगों ने संक्रमण से जान गंवाई है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो में दूसरी लहर में सिर्फ 48 ही मौते हुई हैं। कोविड अस्पताल में जो मौते हुई हैं वह सिर्फ 22 दिन की हैं। मौतों का रिकार्ड तो और भी अधिक है। मगर इसका हिसाब किताब देने वाला कोई नहंी है। कोरोना ने समूचे जिले को हिलाकर रख दिया है। मौत पर मौत होने से हर किसी के दिल दहल रहे हैं। अपनों के खोने का गम भूलने वाला नहंीं है।
कहर इस कदर बरपा कि भरसक कोशिश के बाद लोग अपनो की जिंदगी को भी नहंी बचा सके। इसमें कुछ हद तक लापरवाही भी कम जिम्मेदार नहंी है। कइयों ने तो ऑक्सीजन की कमीं से तो कई ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने बेड के अभाव में दम तोड़ दिया है। कोविड अस्पताल फतेहगढ़ के आंकड़े यह बताने में काफी हैं कि कोरोना से लड़ते लड़ते 22 दिनों में ही 130 लोग काल के गाल में समा गए। यहां पर यह बताना जरूरी है कि पिछले साल 2020 में कोरोना से मौत का सिलसिला जुलाई माह से शुरू हुआ था। पहली लहर में 89 लोगों की ही जान गई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संपूर्ण कोरोना काल के आंकड़े पेश किए गए हैं उसकेा माने तो पहली और दूसरी लहर में 137 लोगो की जाने गई हैं। इस तरह से यह साफ हो रहा है कि पहली लहर में 89 लोग काल के गाल में समा गए थे और दूसरी लहर में अभी तक 48 लोगों की जान गई है। यह स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े स्पष्ट कर रहे हैं। 23 जुलाई से 15 मई तक के जो आंकड़े कोविड अस्पताल फतेहगढ़ में सामने आए हैं उसमें सबसे अधिक मौतें 29 अप्रैल को 16 बताई गई हैं तो वहीं 28 अप्रैल को 9 मौतें रजिस्टर पर अंकित की गयी हैं। 24 अप्रैल को पहली मौत हुई थी। इसके बाद 24 अप्रैल को 1, 25 अप्रैल को 8, 27 अप्रैल को 2, 28 अप्रैल को 9, 30 को 4 मौतें रजिस्टर में अंकित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।