कायमगंज में 119, कंपिल में 40 में 2 पॉजिटिव

एंटीजन किट से कायमगंज के मदारपुर गांव में 119 लोगो की जांच हुई वही कंपिल सीएचसी में 40 में नगर के दो लोग कोरोना पिाजटिव पाए गए। कायमगंज नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या थम नहीं रहा है। कायमगंज...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 4 Sep 2020 04:06 AM
share Share

एंटीजन किट से कायमगंज के मदारपुर गांव में 119 लोगो की जांच हुई वही कंपिल सीएचसी में 40 में नगर के दो लोग कोरोना पिाजटिव पाए गए। कायमगंज नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या थम नहीं रहा है। कायमगंज क्षेत्र में अब कोरोना जांच का स्तर बढा है। पहले आरटीपीसीआर से ही जांच हो रही थी लेकिन अब एंटीजन किट से खूब जांचे हो रही है। नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढोत्तरी दर्ज की जा रही है। लेकिन गांव क्षेत्र में कोरोना का प्रसार बेहद कम देखने को मिल रहा है। गुरुवार को कायमगंज के मदारपुर में 119 लोगो के एंटीजन किट से जांचे की गई, जिसमें कोई भी पाजिटिव नहीं पाया गया। जबकि कंपिल सीएचसी में 40 जांचे हुई। नगर के दो लोग पाजिटिव पाए गए। रैपिड रिस्पांस टीम ने पाजिटिव के हाईिरस्क में आने वाले लोगो की सूची बनाने में जुटा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें