Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Farmers will get only 370 per quintal for sugarcane cabinet also approved nine more proposals

किसानों को 370 रुपये कुंतल ही मिलेगा गन्ने का मूल्य, कैबिनेट ने नौ और प्रस्तावों की भी दी मंजूरी

  • यूपी सरकार ने नए पेराई सत्र के लिए गन्ने का राज्य परामर्शी मूल्य 370 रुपये प्रति कुंतल बरकरार रखने का निर्णय लिया है। यह निर्णय सोमवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन लिया गया। इसके जरिए नौ अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताMon, 17 Feb 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
किसानों को 370 रुपये कुंतल ही मिलेगा गन्ने का मूल्य, कैबिनेट ने नौ और प्रस्तावों की भी दी मंजूरी

यूपी सरकार ने नए पेराई सत्र के लिए गन्ने का राज्य परामर्शी मूल्य 370 रुपये प्रति कुंतल बरकरार रखने का निर्णय लिया है। यह निर्णय सोमवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन लिया गया। इसके जरिए नौ अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई। पिछले साल भी सरकार ने गन्ने की सभी प्रजातियों में 20 रुपये की बढ़ोतरी की थी। तब यह रेट 350 से बढ़ाकर 370 रुपये कर दिया गया था लेकिन इस बार कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। प्रदेश की सभी चीनी मिलों के लिए गन्ने का यही रेट तय किया गया है।

असल में पिछले दिनों चीनी मिल संघ ने सरकार से गन्ने का रेट न बढ़ाए जाने का अनुरोध किया था। उनका तर्क था कि चीनी मिलों को रेट बढ़ने पर नुकसान होगा और गन्ना किसानों को गन्ने मूल्य भुगतान में मुश्किलें आएंगी। हालांकि किसान संगठनों ने गन्ने के मूल्य में 50 रुपये प्रति कुंतल करने की मांग की थी। राज्यपाल के अभिभाषण के मसौदे को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। राज्यपाल का यह अभिभाषण मंगलवार को विधानसभा सत्र शुरू होने पर होगा।

यह भी हुए फैसले

1.शाहजहांपुर के जिला कोर्ट का विस्तार के लिए लोक निर्माण विभाग अपने गेस्ट हाउस की 5430 वर्गमीटर भूमि न्याय विभाग को मुफ़्त में दी जाएगी।

2. लोक निर्माण विभाग के प्रस्तावों के तहत अयोध्या में जन सुविधाओं, पार्किंग और अन्य विकास कार्यों के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण को कार्यदायी संस्था नियुक्त करने का प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई। अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग 23.943 किलोमीटर में लक्ष्मण पथ को शामिल करते हुए 30.643 किलोमीटर लंबे मार्ग का चार लेन चौड़ीकरण और विस्तारीकरण किया जाएगा। अयोध्या में ही टांडा मार्ग (राज्य राजमार्ग संख्या - 30-ए) में 1 से 14 किलोमीटर लंबाई तक 4 लेन चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य की पुनरीक्षित लागत को मंजूरी दी गई।

3. उत्तर प्रदेश प्रमुख जलमार्ग मार्ग विकास प्रोग्राम के तहत एशियन विकास बैंक के ऋण से निर्माणाधीन मुजफ्फरनगर-बड़ौत मार्ग के चौड़ीकरण और सुद्धीकरण की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी दे दी।

4. आजमगढ़ जिले में महुला गढ़वल बंधा पर हाजीपुर खडेलिया-गोला बाजार मार्ग घाघरा नदी पर ब्रिज, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त मार्ग और सुरक्षात्मक के एस्टीमेट को भी कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दी गई।

5. वाराणसी में लहरतारा से बीएचयू, रवींद्रपुरी कॉलोनी होते हुए विजया सिनेमा तकत मार्ग तक 4 लेन से 6 लेन सड़क का चौड़ीकरण और विस्तारीकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें