राकेश टिकैत की अगुवाई में किसानों ने निकाली पदयात्रा, कल करेंगे महापंचायत, जानें क्या है मांगें
- भाकियू के नेतृत्व में सैकड़ों किसान मंसूरपुर से लेकर शाहपुर तक पदयात्रा निकाली। इस दौरान राकेश टिकैत ने किसानों से कहा कि भाज्जू में दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर पर कट के लिए सरकार से आरपार की लड़ाई लडे़ेंगे।
शामली के गांव भाज्जू में दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर पर कट देने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों किसान बुधवार को मंसूरपुर से लेकर शाहपुर तक पदयात्रा निकाली। पदयात्रा का रात्रि विश्राम शाहपुर गांव में हुआ। गुरुवार को भाज्जू गांव महापंचायत होगी। जिसको भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित कई अन्य ग्रामीण किसान संबोधित करेंगे। चौधरी नरेश टिकैत व राकेश टिकैत ने कहा कि भाज्जू कट हम लेकर रहेंगे, चाहे इसके लिए सरकार से आरपार की लड़ाई ही क्यों न लड़ना पड़े।
गांव भाज्जू में दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर पर कट देने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में मंसूरपुर से पदयात्रा शुरू की, जबकि भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत कई किसानों के साथ सिसौली से मंसूरपुर पहुंचे। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने सभी सिसौलीवासियों से अपील की थी कि वे अपने घर से एक ट्रैक्टर लेकर आएं। बुधवार को मंसूरपुर से शुरू हुई यह पदयात्रा 24 अक्टूबर को भाज्जू कट पर पहुंचेगी, जहां महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। बुधवार रात्रि में यात्रा शाहपुर में विश्राम करेगी।
मंसूरपुर से शुरू हुई इस यात्रा में भाकियू नेता नीरज पहलवान की अगुवाई में मंसूरपुर से शाहपुर तक बड़ी संख्या मे किसान साथ रहे। पदयात्रा में भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, विकास शर्मा, चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी, अंकुश,अब्दुल कलाम,इस्तेखार त्यागी,नवीन राठी, श्यामपाल, अंकित राठी, हारून, अहसान त्यागी सहित हजारों किसान शामिल रहे।
सिर्फ एकजुटता से ही कर सकते हैं अपनी मांगें पूरी
चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि इस देश में समस्याओं के समाधान की गति काफी धीमी है। किसान और आम आदमी अपनी परेशानियों को लेकर इधर-उधर दौड़ते रहते हैं लेकिन अब किसान अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो रहा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ एकजुटता से ही हम अपनी मांगें पूरी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चाहे सरकार कोई भी हो,किसानों को अपनी हर मांग के लिए संघर्ष करना पड़ता है।
चौधरी नरेश टिकैत खाप चौधरियों के साथ पैदल यात्रा में हुए शामिल
भारतीय किसान यूनियन ने दिल्ली देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर पर भाज्जू कट को लेकर सरकार से चल रहे विवाद पर आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत किसानों व खाप चौधरियों के साथ मंसूरपुर से भाज्जू कट के लिए पैदल यात्रा में शामिल हुए। उधर ग्राम शिकारपुर व भौरा कला में पैदल यात्रा के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। बालियान खाप एवं 84 ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ सलाहकार पंडित सुशील शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज तन मन धन से चौधरी नरेश टिकैत के आदेशों का पालन करते हुए महापंचायत को सफल बनाने का कार्य करेगा। पदयात्रा में भाकियू नेता अनंगपाल , विशाल जागर, पंडित मनोज शर्मा, जसबीर सिंह, अभिजीत बालियान , पंडित अनिल शर्मा, तनुज बालियान आदि सैकड़ों किसानों ने पैदल यात्रा के लिए कूच किया।