Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Farmers lost their patience broke lock committee and looted bags fertilizers blocked Jhansi Mirzapur highway

किसानों का टूटा धैर्य, समिति का ताला तोड़कर लूट ले गए खाद की बोरियां, झांसी-मिर्जापुर हाईवे किया जाम

  • यूपी के महोबा में खाद के लिए कई दिनों से समितियों का चक्कर लगा रहे किसानों का धैर्य गुरुवार को टूट गया। खाद की रैक पहुंचने की सूचना पर समितियों में पहुंचे हजारों किसान आपा खो बैठे।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, महोबाThu, 21 Nov 2024 07:46 PM
share Share

यूपी के महोबा में खाद के लिए कई दिनों से समितियों का चक्कर लगा रहे किसानों का धैर्य गुरुवार को टूट गया। खाद की रैक पहुंचने की सूचना पर समितियों में पहुंचे हजारों किसान आपा खो बैठे। एक समिति में किसानों ने खाद लूट ली, जबकि एक जगह कर्मचारी न पहुंचने पर हाईवे जाम कर दिया। वहीं, एक अन्य समिति में किसानों में आपस में ही लाठियां चल गईं।

बड़ी हाट में संचालित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति में मौजूद किसान कर्मचारियों के न पहुंचने पर धैर्य खो बैठे और समिति का ताला तोड़कर उसमें रखी करीब 60 बोरी खाद लूट ले गए। सचिव लक्ष्मी प्रसाद ने पुलिस और अधिकारियों को सूचना दी है। पचपहरा की समिति में जमा सैकड़ों किसानों में खाद वितरण में देरी होने पर आक्रोश फैल गया। कर्मचारियों के न पहुंचने पर किसानों ने झांसी-मिर्जापुर हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने हंगामा कर रहे किसानों पर लाठियां चलाईं जिससे भगदड़ मच गई।

काफी देर बाद स्थिति सामान्य हो पाई। वहीं, रैपुरा की समिति में खाद के लिए दो हजार से ज्यादा किसान पहुंच गए। पहले खाद लेने की मारामारी के बीच किसान आपस में भिड़ गए फिर एक-दूसरे पर लाठियां चलाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह किसानों को शांत कराया। एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह के अनुसार, शुक्रवार को रैपुरा और पचपहरा में पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण कराया जाएगा। उप कृषि निदेशक डॉ. अभय प्रताप सिंह का कहना है कि बुधवार को जिले में 900 एमटी खाद की रैक आ गई है। समितियों की मांग के हिसाब से खाद पहुंचाई जा रही है। किसान धैर्य बनाए रखें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें