Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़farmer who went to plough his field was brutally murdered his body found lying on tractor bullet wounds in badaun

खेत जोतने गए किसान की बेरहमी से हत्‍या, ट्रैक्‍टर पर पड़ी मिली लाश, पैरों में गोली; गले पर चोट के निशान

  • गांववालों को किसान की लाश ट्रैक्‍टर पर पड़ी मिली। किसान के पैरों में गोली मारी गई है। गले पर भी चोट के निशान मिले हैं। परिवार के मुताबिक मारे गए किसान खेत की जुताई करने खेत पर गए थे। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है। किसान की हत्‍या के पीछे पुरानी रंज‍िश बताई जा रही है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 11:46 AM
share Share
Follow Us on

Farmer murdered in Badaun: यूपी के बदायूं में एक किसान की निर्ममता से हत्‍या कर दी गई। बुधवार की सुबह खेत पर गए गांववालों को किसान की लाश ट्रैक्‍टर पर पड़ी मिली। किसान के पैरों में गोली मारी गई है। गले पर भी चोट के निशान मिले हैं। परिवार के मुताबिक मारे गए किसान खेत की जुताई करने खेत पर गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है। किसान की हत्‍या के पीछे पुरानी रंज‍िश बताई जा रही है।

यह वारदात, बदायूं के कोतवाली बिसौली इलाके के गांव जरारा में हुई है। यहां रहने वाले छन्नू उर्फ भगत यादव (उम्र 48 वर्ष) खेती-किसानी करते थे। परिवारवालों के मुताबिक मंगलवार रात को ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई को निकले थे। इधर, बुधवार सुबह जब किसान खेतिहर इलाके में पहुंचे तो वहां खड़े ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट पर छन्नू का शव रखा हुआ था। उसकी हत्या ट्यूबवेल की कोठरी में करके लाश ट्रैक्टर पर फेंक कर आरोपी भाग निकले। घटना की जानकारी होने पर परिवारीजन भी रोते-बिलखते मौके पर जा पहुंचे। पुलिस ने भी घटनास्थल का मुआयना कर वीडियोग्राफी आदि कराकर सबूत इकट्ठा किए हैं।

हत्या करके ट्रैक्टर पर फेंकी लाश

छन्नू की गांव के ही कुछ लोगों से रंजिश चली जा रही थी। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखने की बात कह रही है। बताया जा रहा है कि छन्‍नू की हत्‍या करने के बाद लाश को ट्रैक्‍टर पर फेंका गया।

पैरों में मारी गोली, गले पर चोट के निशान

छन्नू के पैर में जख्म का निशान हैं। उसके दोनों पैरों में गोली मारी गई हैं। गले पर भी चोट के निशान हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें