Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़family of up s first monkey pox patient quarantined team reached deoria from Lucknow to know his condition

मंकीपॉक्‍स के यूपी के पहले मरीज का परिवार क्वारंटाइन, हाल जानने लखनऊ से देवरिया पहुंची टीम

डॉक्‍टरों की टीम ने लखनऊ से देवरिया के पहुंचकर मंकीपॉक्स रोगी के परिजनों का स्वास्थ्य की जानकारी ली। रोगी को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया है। इनके खाने पीने के सामान उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी प्रधान और एडीएओ पंचायत को सौंपी गई है।

Ajay Singh संवाददाता, देवरियाSun, 4 May 2025 09:56 AM
share Share
Follow Us on
मंकीपॉक्‍स के यूपी के पहले मरीज का परिवार क्वारंटाइन, हाल जानने लखनऊ से देवरिया पहुंची टीम

First case of monkey pox case in UP: लखनऊ से आई डॉक्‍टरों की तीन सदस्यीय टीम ने शनिवार को देवरिया के बनकटा के पचरुखिया पहुंचकर मंकीपॉक्स रोगी के परिजनों का स्वास्थ्य की जानकारी ली। रोगी को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया है। इनके खाने पीने के सामान उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी प्रधान और एडीएओ पंचायत को सौंपी गई है।

लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग की डॉ. अंकुश शुक्ला, डॉ. राहुल वर्मा, डॉ. अंकिता सिंह की तीन सदस्यीय टीम सुबह जिला मुख्यालय पहुंची। यहां से बीबीडी नोडल अधिकारी डॉ. हरेंद्र कुमार से मिली। नोडल अधिकारी औरइपिडेमियोलाजिस्ट राजीव भूषण पाण्डेय, डाटा मैनेजर रविजीत सिंह और रैपिड रिस्पांस टीम को साथ लेकर तीनो चिकित्सक बनकटा क्षेत्र के पचरुखिया गांव पहुंचे।

ये भी पढ़ें:यूपी में मिले मंकीपॉक्‍स के पहले मरीज की हालत अब स्थिर, जीनोम सीक्वेंसिंग होगी

यहां पर मंकीपाक्स रोगी के बाहर बैरिकेट्स के पास रोगी के परिजनों को बुलाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। टीम के सदस्य कुछ देर रुककर वापस चले गए। वहीं युवक का बाबा राघव दास मेडिकल कालेज गोरखपुर के संक्रामक रोग विभाग के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है। उसकी हालत ठीक है।

ये भी पढ़ें:गोरखपुर में मंकीपॉक्‍स का संदिग्‍ध मिला, रहस्‍यमय बुखार से हड़कंप

दुबई में कमाने गया था रोगी

मंकीपॉक्स का रोगी युवक 14 मई 2024 को कमाने के लिए दुबई गया था। वहां पर एक कंपनी में काम करता था। बीते सप्ताह बुखार होने पर उसने स्थानीय अस्पताल में दिखाया। जांच में मंकीपॉक्स के लक्षण मिलने पर उसे दुबई प्रशासन ने भारत डिपोर्ट कर दिया। इसके बाद युवक बस से सलेमपुर और फिर आटो से घर पहुंच गया। वहीं दुबई प्रशासन से मंकीपॉक्स का रोगी भेजे जाने की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए।

युवक के घर पहुंचने के चार दिन बाद 30 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की टीम पचरुखिया पहुंचकर रोगी को लाकर शाम छ: बजे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। यहां पर सीएमएस डॉ. एचके मिश्र की देखरेख में विशेषज्ञों ने रोगी का परीक्षण दिया। प्राथमिक उपचार के बाद उसी रात 10:30 बजे बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर भेज दिया गया। वहां रोगी का इलाज चल रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें