घर वाले करते रह गए कॉल, सरकारी क्वार्टर में फंदे से लटका मिला बदायूं के जेई का शव
- बिजनौर जिले के चांदपुर में तैनात नलकूप विभाग के जेई का शव सरकारी आवास में फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। एएसपी ग्रामीण ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
बिजनौर जिले के चांदपुर में तैनात नलकूप विभाग के जेई का शव सरकारी आवास में फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। एएसपी ग्रामीण ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। जेई की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जिला बदायूं के अहमदनगर रूखरा (बबनपुरा) निवासी केशव मिश्रा पुत्र श्याम नारायण मिश्रा चांदपुर में नलकूप विभाग में जेई के पद पर तैनात थे। वह चांदपुर स्थित नलकूप कॉलोनी के सरकारी आवास में अकेले रहते थे।
शुक्रवार सुबह विभाग के मिस्त्री संजय कुमार और चौकीदार ओम प्रकाश पर आरिफ नाम के एक व्यक्ति की कॉल आई। उसने बताया कि जेई केशव मिश्रा सुबह से कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं। उनके कमरे पर जाकर देखो। जब मिस्त्री और चौकीदार के आवास पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक दोनों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इस पर यूपी-112 और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस आवास का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई तो जेई का शव छत के कूंद में रस्सी से लटका हुआ था। जबकि नीचे बाइक और कुर्सी थी। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। एएसपी ग्रामीण रामअर्ज, थाना प्रभारी पुष्कर सिंह मेहरा ने फिल्ड यूनिट के साथ मौका मुआयना किया।
परिजनों ने रातभर कई बार की कॉल
जेई केशव की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। केशव के परिजन दोपहर को चांदपुर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि रातभर केशव को कई बार कॉल की थी, लेकिन रिसिव नहीं हो पाई थी। लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं सोचा था।
एएसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया, चांदपुर में नलकूप विभाग के जेई का शव उनके आवास पर फांसी पर लटका मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।