Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़False cases against Azam Khan will end if SP government is formed, Akhilesh Yadav announces in Rampur

सपा सरकार बनने पर आजम खान पर लगे झूठे मुकदमे खत्म होंगे, रामपुर में अखिलेश यादव का ऐलान

अखिलेश ने उम्मीद जताई कि आजम खान को न्यायालय से इंसाफ मिलेगा और पार्टी की सरकार बनने के बाद उनके खिलाफ दर्ज झूठे मामले खत्म कर दिए जाएंगे।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 11 Nov 2024 08:21 PM
share Share

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को जेल में बंद पार्टी नेता मोहम्मद आजम खान के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि पार्टी उनके साथ है। घर से निकलने के बाद अखिलेश यादव ने आजम पर मुकदमों को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला। अखिलेश ने उम्मीद जताई कि आजम खान को न्यायालय से इंसाफ मिलेगा और पार्टी की सरकार बनने के बाद उनके खिलाफ दर्ज झूठे मामले खत्म कर दिए जाएंगे।

आजम खान विभिन्न आपराधिक मामलों में सीतापुर जेल जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम हरदोई जेल में बंद हैं। अखिलेश यादव पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह के साथ आजम खान के घर पहुंचे और उनकी पत्नी तजीन फातिमा और अन्य परिजनों से मुलाकात की।

आजम खान के बड़े बेटे अदीब आजम ने अखिलेश यादव का स्वागत किया। आजम खान की पत्नी से मुलाकात के बाद घर से बाहर निकले सपा प्रमुख ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि हम हमेशा से ही आजम खान के साथ खड़े हैं और समाजवादी पार्टी उनके लिए लड़ाई लड़ रही है।

भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक भाजपा दिल्ली और लखनऊ की सत्ता से नहीं हट जाती, तब तक संविधान बचाने के लिए उनकी पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी। खान की पत्नी से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि वह सिर्फ न्याय चाहती हैं।

जब उनसे पूछा गया कि समाजवादी पार्टी के लोग कह रहे हैं कि अखिलेश यादव आजम खान से दूर हैं, तो उन्होंने कहा कि ऊपर वाला जानता है, समाजवादी पार्टी जानती है, हर कोई आदरणीय आजम खान साहब के साथ हुए अन्याय के खिलाफ लगातार लड़ रहा है और हम कानूनी लड़ाई में उनके साथ हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें