Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़fake papers sent for sons jobs in railways case registered against 2 officers

बेटों को रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए भेज दिए फर्जी कागज, 2 अफसरों पर केस दर्ज

  • जिन अभ्यर्थियों का रोल नम्बर प्रयोग किया गया है, वे दोनों अभ्यर्थी प्रमाण-पत्र सत्यापन में अनुपस्थित हैं। जांच में पता चला कि उक्त दोनों रोल नंबर लोकेश कुमार और अनिल कुमार के हैं। विभागीय जांच में जालसाजी की पुष्टि हो गई। इसके बाद रेलवे भर्ती बोर्ड के सहायक सचिव ने केस दर्ज कराया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरSun, 5 Jan 2025 01:40 PM
share Share
Follow Us on

Fraud for job: रेलवे में फर्जी तरीके से बेटों को नौकरी दिलवाने के मामले में पुलिस ने दो अफसरों पर केस दर्ज किया है। विभागीय जांच में पुष्टि के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड के सहायक सचिव ने केस दर्ज कराया है। इसके मुताबिक पूर्व कार्यालय अधीक्षक चंद्रेशखर आर्य और निजी सचिव-द्वितीय ने फर्जी कागजात पर नियुक्ति पत्र तैयार कर बेटों को नौकरी दिलाने के लिए कागजात रायबरेली भेजे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रेलवे भर्ती बोर्ड के सहायक सचिव एसएन उराव ने पुलिस को बताया कि 20 दिसंबर 2024 को बोर्ड की ओर से कंप्यूटर आधारित टेस्ट-। (सीबीटी-1) 09 अगस्त 2018 से 31 अगस्त 2018, सीबीटी-।। 21 जनवरी 2019 से 23 जनवरी 2019 को सम्पन्न कराया गया। सीबीटी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र का सत्यापन 20 जून 2019 से 23 जुलाई 2019 तक कराया गया, जिसमें क्रमश रोल नंबर 451021087010025 एवं 441018096950222 प्रमाण पत्र सत्यापन में अनुपस्थित थे।

बाद में पता चला कि रेलवे बोर्ड, गोरखपुर में उस समय कार्यरत दो कर्मचारियों पूर्व मुख्य कार्यालय अधीक्षक चन्द्रशेखर आर्य और निजी सचिव-।। राम सजीवन ने अपने-अपने पुत्रों क्रमश राहुल प्रताप (रोल नं. 441018096950222) और सौरभ कुमार (रोल नंबर 451021087010025) के नाम पैनल 26 अप्रैल 2024 में शामिल करते हुए प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, मॉर्डन कोच फैक्ट्री, रायबरेली को प्राप्त कराया।

जिन अभ्यर्थियों का रोल नम्बर प्रयोग किया गया है, वे दोनों अभ्यर्थी प्रमाण-पत्र सत्यापन में अनुपस्थित हैं। जांच में पता चला कि उक्त दोनों रोल नंबर लोकेश कुमार और अनिल कुमार के हैं। इसके बाद विभागीय जांच में जालसाजी की पुष्टि हो गई। अब पुलिस ने आरोपित कर्मचारी चंद्रशेखर, उनके बेटे राहुल प्रताप, रामसजीवन और उनके बेटे सौरभ के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी की धाराओं में केस दर्ज किया है।

क्‍या बोली पुलिस

एसपी सिटी अभिनव त्‍यागी ने बताया कि पुलिस ने रेलवे भर्ती बोर्ड के सहायक सचिव की ओर से आई तहरीर के आधार पर सभी आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। जांच व साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें