Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Fake IAS arrested from Hardoi used to dupe women officers by pretending to be an officer

यूपी से फर्जी आईएएस गिरफ्तार, खुद को अफसर बताकर महिला अधिकारियों से करता था ठगी

  • हरदोई से साइबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को हरदोई में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बताकर महिला अधिकारियों से ठगी करता था।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 4 Feb 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
यूपी से फर्जी आईएएस गिरफ्तार, खुद को अफसर बताकर महिला अधिकारियों से करता था ठगी

यूपी के हरदोई से साइबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को हरदोई में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बताकर महिला अधिकारियों से ठगी करता था। आरोपी ने एक महिला अधिकारी से तो 2.10 लाख की ठगी भी कर ली थी। पुलिस ने फर्जी आईएएस को पकड़ने के लिए योजना बनाई और उसे गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित महिला अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पड़ोसी जनपद की एक महिला अधिकारी ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि प्रतापगढ़ भगवानपुर निवासी अनिकेश पांडेय ने मुकेश कुमार पांडेय के नाम से मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर आईएएस अधिकारी की फर्जी आईडी बनाई। 11 फरवरी, 2024 को उसके संपर्क में आने के बाद उससे व परिवार से शादी की बात की। बातचीत के दौरान बहाने से रुपये ठग लिए। बताया कि सैलरी नहीं मिली है। बाद में शक होने पर रुपये वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी।

एसपी के अनुसार, उसने पहले खुद को हरदोई में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात बताया। फिर कासगंज के लिए फर्जी ट्रांसफर आदेश भी बनाया। पांच जनवरी, 2025 को पीड़िता की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। अनिकेश निवासी भगवानपुर थाना देल्हूपुर प्रतापगढ़ को पकड़ा। उसके पास से एक कार भी बरामद हुई है। उसे न्यायालय में पेश किया गया। जांच में पता चला कि आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र, पैनकार्ड और बैंक पासबुक तैयार कर रखे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें