बागपत में डीएम की मीटिंग में पहुंचीं नकली ब्रांड वाली पानी की बोतलें, कुछ घंटे बाद ही बुलडोजर एक्शन
बागपत में शनिवार को जिलाधिकारी की मीटिंग में नकली ब्रांड की पानी की बोतलें पहुंच गई। बोतल को देखते ही डीएम ने पहचान लिया। इसके कुछ घंटे बाद ही बोतलों पर बुलडोजर चल गया।
बागपत में शनिवार को जिलाधिकारी की मीटिंग में नकली ब्रांड की पानी की बोतलें पहुंच गई। बोतल को देखते ही डीएम ने पहचान लिया। तत्काल अफसरों को इसकी जांच का निर्देश दिया। जिस दुकान से बोतलें आई थीं अफसर वहां पहुंच गए। दुकानदार ने डिस्ट्रीब्यूटर के बारे में बताया। वहां से बोतल की फैक्ट्री पर अफसर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर चौंक गए। इसके बाद बुलडोजर मंगाया गया और बोतलों को जमींदोज करा दिया गया। पानी की हजारों बोतलों पर बुलडोजर चलाकर टीम ने नष्ट कराया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
शनिवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में मतदान के दृष्टिगत जनपद की बॉर्डर स्थित पुलिस चौकी निवाड़ा पहुंचे थे। यहां मीटिंग के दौरान डीएम-एसपी के सामने पानी की नकली ब्रांड की बोतल आ गई। डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने खाद्य सुरक्षा विभाग को पुलिस चौकी निवाड़ा पर इसकी जांच के आदेश दिए।
सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त मानवेंद्र सिंह ने इन बोतलों के संबंध में निवाड़ा पुलिस चौकी से पूछताछ की तो बताया कि गौरीपुर में एक दुकान से इन्हें लाया गया। दुकान पर पहुंचने पर पता लगा कि जनपद की अन्य दुकानों पर गौरीपुर जवाहर नगर के भीम सिंह पुत्र गजे सिंह द्वारा अपने घर में बने गोदाम से पानी की यह बोतलें सप्लाई की जाती हैं।
अधिकारी जांच करने पहुंचे तो फैक्ट्री का कोई लाइसेंस भी नहीं मिला। सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त मानवेंद्र सिंह ने मौके पर 2663 पानी की बोतलें कब्जे में लेकर जांच की तो पानी की बोतल नकली ब्रांड की निकलीं। टीम ने पानी का नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजा गया। सभी बोतलों को बुलडोजर से नष्ट कराया। गोदाम का लाइसेंस न होने पर उसे सील कर दिया गया। भीम सिंह ने बताया कि नकली ब्रांड की पानी की बोतल हरियाणा से जनपद बागपत की अन्य दुकानों पर पानी सप्लाई किया जाता है।