ठेकेदार के हत्यारो की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने रायबरेली मार्ग किया जाम
भ़दरसा संवाददाता। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के टोनिया गांव निवासी मिट्टी व्यवसाई विशाल यादव की...
भ़दरसा संवाददाता। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के टोनिया गांव निवासी मिट्टी व्यवसाई विशाल यादव की गोली मारकर हत्या के बाद पोस्टमार्टम हुआ। इसी के बाद शव को जमथरा घाट पर ले जाते समय ग्रामीण आक्रोशित हो कर मऊशिवाला के पास रायबरेली मार्ग जाम कर दिया। इस दौरान अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी देर वाहनों का जाम लगा रहा। अधिकारी मौके पर पहुंचे और बारह घंटे के अंदर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब ग्रामीणों ने जाम हटाया जिसके बाद आवागमन शुरू हुआ।
टोनिया गांव निवासी मिट्टी व्यवसाई विशाल यादव पुत्र राम बली रविवार को एक बारात में गये थे जहां से वापस आते समय कैन्ट थाना क्षेत्र के मशीनिया गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने पांच गोली मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह जानकारी हुई तो कैन्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की रात करीब साढ़े दस बजे पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
मंगलवार की सुबह परिजन शव को लेकर जमथरा घाट जा रहे थे। जैसे कैन्ट थाना क्षेत्र के मऊशिवाला के पास पहुंचे वैसे हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रायबरेली मार्ग जाम कर दिया। इसके बाद कैन्ट थाना प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य और पूराकलन्दर थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण नहीं मानें तो क्षेत्राधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह भी मौके पर गए। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बारह घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनके आश्वासन पर ग्रामीणों ने लगभग आधा घंटा बाद जाम हटाया तो आवागमन शुरू हुआ। कैन्ट थाना प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि कुछ क्लू मिले हैं। जल्द घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।