कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह चुने गए भारतीय सब्जी विज्ञान समिति के अध्यक्ष
Ayodhya News - कुमारगंज,संवाददाता। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में चल रहे स्वर्ण जंयती राष्ट्रीय...
कुमारगंज,संवाददाता। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में चल रहे स्वर्ण जंयती राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन हो गया। विवि में 37 वर्षों के बाद गोल्डेन जुबली राष्ट्रीय संगोष्ठी मनाया गया। देश एवं प्रदेश भर से वैज्ञानिकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर आचार्य नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह को एकमत से (आईएसवीएस) भारतीय सब्जी विज्ञान समिति का अध्यक्ष चुना है।
समापन अवसर के मौके पर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट, मध्यप्रदेश के पूर्व कुलपति डा. एनसी गौतम, आईसीएआर नई दिल्ली के सहायक महानिदेशक डा. सुधाकर पांडेय, कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, आईसीएआर नई दिल्ली के पूर्व सहायक महानिदेशक डा. बी.एस धनखड़, आईएआरआई नई दिल्ली के पूर्व विभागाध्यक्ष, डा. सुबोध जोशी मुख्य रूप से मौजूद रहे। राष्ट्रीय संगोष्ठी में 500 से भी अधिक देश एवं प्रदेश से वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया। कृषि महाविद्यालय आजमगढ़ के एसोसिएट डीन डा. डी.के सिंह एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोजन सचिव डा. सी.एन राम, डा. संजीत कुमार एवं डा. डी. के उपाध्याय रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के समस्त अध्यक्ष, सह अध्यक्ष एवं सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।