रामपथ पर खड़े वाहनों और ठेले खोमचे हटवाए गए
Ayodhya News - अयोध्या संवाददाता। सआदतगंज से नयाघाट तक करीब 13 कि.मी. रामपथ पर अब कोई भी अवैध
अयोध्या संवाददाता। सआदतगंज से नयाघाट तक करीब 13 कि.मी. रामपथ पर अब कोई भी अवैध पार्किंग नहीं हो सकेगी। साथ ही रामपथ पर दोनो ओर स्थित फुटपाथों पर भी अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। इसी के तहत रामपथ पर नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है। मंगलवार को सिविल लाइन स्थित एक होटल के सामने बने प्राइवेट कारों के अवैध स्टैण्ड से गाड़ियों को हटवाया गया।
अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के निर्देशन पर नगर निगम के प्रवर्तन दल ने यह कार्यवाही की। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि रामपथ पर किसी तरह की पार्किंग नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया सिविल लाइन होटल के बाहर जो भी गाड़ियां पार्क की जाती हैं, उन्हें हटवाया गया है। यदि दुबारा यहां वाहन खडे़ किए जाते हैं तो वाहन चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि रामपथ के साथ भक्ति पथ और धर्म पथ पर भी अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।