Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याUttar Pradesh will become the state with least number of road accidents - Jitin Prasad

सबसे कम सड़क हादसों वाला प्रदेश बनेगा उत्तर प्रदेश-जितिन प्रसाद

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता प्रदेश को देश ही नहीं, बल्कि विश्व में सबसे कम

Newswrap हिन्दुस्तान, फैजाबादTue, 27 Feb 2024 11:10 PM
share Share

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

प्रदेश को देश ही नहीं, बल्कि विश्व में सबसे कम सड़क दुर्घटनाओं वाला उत्तर प्रदेश बनाने का लक्ष्य है। सड़क सुरक्षा सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है और हमेशा रहेगी। रोड सेफ्टी को आगे लेकर चलना है। इसमें लोक निर्माण, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस सहित अन्य विभागों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। यह विचार मंगलवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन पर लोक निर्माण विभाग के विश्वेश्वरैया हाल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने व्यक्त किए।

अवैध कट को तत्काल बंद कराया जाए

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह लोक निर्माण मंत्री विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए हाईवे पर अवैध कट को बंद कराएं। छोटी सड़कों पर रंबल स्ट्रिप्स और साइनेज लगाए गए। उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कें भी बनेंगी, अच्छी बसें भी चलेंगी और लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की जाएगी। प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के आपसी तालमेल से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। इस मौके पर परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण वीके श्रीवास्तव सहित परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

अयोध्या की आरटीओ समेत 25 अफसर सम्मानित

सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले उप्र के नौ जिलों के 25 अफसरों को प्रमुख सचिव पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया। इनमें अयोध्या की आरटीओ रितु सिंह, लखनऊ के आरटीओ प्रवर्तन संदीप पंकज, कानपुर के आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह के अलावा लखीमपुर, इटावा, महोबा, हमीरपुर, रामपुर के चार-चार अधिकारी, चित्रकूटधाम से एक और मुरादाबाद के दो अधिकारियों को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किए गए। रितु सिंह को यह सम्मान प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के लिये अच्छी परिवहन व्यवस्था, सड़क सुरक्षा सप्ताह समेत कई अन्य अभियान चलाने के लिये मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें