शहीद उद्यान में काकोरी के शहीदों को माला डालकर किया नमन
Ayodhya News - अयोध्या संवाददाता। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने...
अयोध्या संवाददाता। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने मंगलवार को कचहरी के पास स्थित शहीद उद्यान पहुंचकर काकोरी के शहीदों तथा शहीद शिरोमणि चंद्र शेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण किया। शहीद शिरोमणि चंद्र शेखर आजाद के शहादत दिवस पर हुए इस कार्यक्रम को काकोरी के शहीदों के साथ मनाने का कारण उनका काकोरी एक्शन में योगदान रहा।
इसी घटना के बाद अंग्रेजों द्वारा उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका था। संस्थान के अध्यक्ष जफर इकबाल की अध्यक्षता तथा सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू के संचालक में हुए आयोजन को संबोधित करते हुए संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि भारत की आजादी के संघर्ष में आजाद का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने अपनी, त्याग, और बलिदान से समाज में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि उनके बलिदान के लिए जिम्मेदार लोगों को आजाद भारत में सम्मान के लिए तरसना पड़ा। इस दौरान संस्थान के कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, जसवीर सिंह सेठी, विकास सोनकर, अंकित पाण्डेय,आदर्श सिंह, हर्ष पाण्डेय मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।