Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याShab-e-Barat the night of worship and companionship Maulana Kamil

इबादत और सखावत की रात शब ए बरात : मौलाना कामिल

रौजागांव। शब ए बारात पर्व पर रोशनी डालते हुए मौलाना कामिल हुसैन नदवी साहब ने

Newswrap हिन्दुस्तान, फैजाबादMon, 26 Feb 2024 11:25 PM
share Share

रौजागांव। शब ए बारात पर्व पर रोशनी डालते हुए मौलाना कामिल हुसैन नदवी साहब ने इस रात की फजीलत बयान करते हुए कहा कि यह रात इबादत,तिलावत और सखावत की रात है। अल्लाह इस रात को अपने बंदों की दुआओं को कुबूल करता है और गुनाहों को माफ कर देता है। उन्होंने कहा कि शब ए बारात की रात में अल्लाह आसमाने दुनियां पर तज्जली फरमाता है और अपने बंदों के गुनाहों को माफ कर देता है। उन्होंने कहा कि इस रात बंदा जो भी दुआएं मांगता है अल्लाह उसकी दुआएं कुबूल करता है।उन्होंने शब ए बरात की रात को बरकतों वाली रात बताया। मौलाना नदवी ने कहा कि रसूले अकरम स.अ. फरमाते है कि जिसने शाबान में एक दिन रोज़ा रखा उसको मेरी शफ़ाअत हासिल होगी। उन्होंने कहा कि इस रात अल्लाह के दरबार में पहुंचकर रो रो कर दुआए मांगे। अल्लाह दुआओं को कुबूल फरमा ले और हम सब की आखिरत बन जाए।

--------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें