विद्यालय ने नहीं दिया प्रवेश पत्र, छात्रा की छूटी परीक्षा
अयोध्या, संवाददाता। पहले अवैध विद्यालय की छात्रा का पंजीकरण कर लिया। फिर हाईस्कूल की...
अयोध्या, संवाददाता। पहले अवैध विद्यालय की छात्रा का पंजीकरण कर लिया। फिर हाईस्कूल की परीक्षा का समय आया तो छात्रा को प्रवेश पत्र नहीं दिया गया। इसके कारण छात्रा की हाईस्कूल हिन्दी विषय की परीक्षा छूट गई। मामला एमएस नाज इंटर कॉलेज सुचित्तागंज सोहावल का है।
परीक्षा से वंचित छात्रा के पिता बांगुर पुत्र अब्दुल सत्ता निवासी मिर्जापुर माफी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ऑनलाइन शिकायत की। शिकायती प्रार्थना पत्र सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच पड़ताल की। जांच में पता चला कि छात्रा शबनम बानो न्यू इरा पब्लिक स्कूल सहनवां दर्शननगर अयोध्या में कक्षा 10 की संस्थागत छात्रा है। बताते हैं कि छात्रा की माता एमएस नाज इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या के घर पर खाना बनाती थी। लेकिन अस्वस्थता के चलते उसने प्रधानाचार्या के घर पर खाना बनाने का कार्य छोड़ दिया गया। शिकायती पत्र में अंकित है कि प्रधानाचार्या द्वारा प्रवेश पत्र न देने के कारण हाईस्कूल हिन्दी विषय के परीक्षा में छात्रा शबनम बानो सम्मिलित नहीं हो सकी है।
डीआईओएस डॉ.राजेश कुमार आर्य ने बताया कि छात्रा से पूछे जाने पर संज्ञान में आया है कि छात्रा न्यू इरा पब्लिक स्कूल शहनवा दर्शनगर अयोध्या में पढ़ाई करती थी जिसका पंजीकरण किया गया है। सोमवार को स्वयं छात्रा ने उनके समक्ष प्रस्तुत होकर पूरी जानकारी दी। डीआईओएस ने बताया कि एमएस नाज इंटर कॉलेज द्वारा अमान्य विद्यालय न्यू इरा पब्लिक स्कूल सहनवां दर्शननगर अयोध्या जिसको माध्यमिक शिक्षा की मान्यता नहीं है। ऐसे विद्यालय में छात्रा का नाम लिखवाते हुए संस्था में पंजीकरण करके अवैध विद्यालय के संचालन में संलिप्त होना प्रतीत होता है। प्रधानाचार्य के इस कृत्य से छात्रा परीक्षा से वंचित हो रही है। इस सम्बन्ध में प्रधानाचार्य निर्देशित किया गया है कि सम्बन्धित छात्रा शबनम बानो कक्षा 10 को प्रवेश पत्र तत्काल प्राप्त कराएं तथा प्राप्ति रसीद अधोहस्ताक्षरी को उसी समय मोबाइल पर उपलब्ध करायी जाए। अन्यथा विधिक कार्यवाही के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसके लिए स्वयं प्रधानाचार्या उत्तरदायी होंगी।
---------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।