Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsSantosh Sharma took charge as Municipal Commissioner

संतोष शर्मा ने नगर आयुक्त का पदभार संभाला

Ayodhya News - अयोध्या संवाददाता। नगर निगम अयोध्या के नवागत नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने मंगलवार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फैजाबादTue, 27 Feb 2024 11:40 PM
share Share
Follow Us on

अयोध्या संवाददाता। नगर निगम अयोध्या के नवागत नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने मंगलवार की सायं यहां पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। साथ ही निगम क्षेत्र में सफाई, प्रकाश और पेयजल सुविधाओं को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इसके पहले नगर निगम के तिलक हाल में तत्कालीन नगर आयुक्त विशाल सिंह को विभाग की ओर से विदाई दी गई। विशाल सिंह ने पांच मई 2020 को नगर आयुक्त का कार्यभार संभाला था।

2014 के आईएएस श्री शर्मा वर्तमान में अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भी हैं। इसके पहले श्री शर्मा अलीगढ़, कानपुर शाहजहांपुर में नगर आयुक्त रहे चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद हिन्दुस्तान से बातचीत में नगर आयुक्त श्री शर्मा ने कहा कि शासन की प्राथमिकताएं और नगर विकास विभाग की योजनएं ही हमारी प्राथमिकता होगी। अयोध्या के तीर्थ क्षेत्र विकास हमारी बड़ी प्राथमिकता है। अयोध्या को तीर्थ नगरी के रूप में विकससित करने के साथ हमारा प्रयास यहां की जनसुविधाएं को और बेहतर बनाना है। खास तौर से नगर की सफाई, पेयजल, पथ प्रकाश इन सबकी समुचित व्यवस्था करना है।

डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था का रिव्यू करेंगे। वह अपने पुराने अनुभवों के आधार पर भी यहां बेहतर नागरिक सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास करेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि अयोध्या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीर्थ नगरी के साथ पर्यटन का केन्द्र भी है। इसलिए यहां ऐसी व्यवस्था मुहैया करानी होगी जिससे यहां जो भी देश-विदेश के श्रद्धालु दर्शन करने आएं वहां यहां से जब अयोध्या के बारे में अच्छी और सकारात्मक धारणा और संदेश के साथ वापस जाएं। यही हमारा उद्देश्य भी है।

-----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें