Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याSanitation awareness program conducted in primary schools

प्राथमिक विद्यालयों में चलाया गया स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम

जनपद के चार ब्लॉकों सोहावल, मसौधा, पूराबाजार और मया बाजार के 100 प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छता शिक्षा का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। डिटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया आद्रा इंडिया संस्था की ओर से ब्लॉक...

Newswrap हिन्दुस्तान, फैजाबादFri, 7 Feb 2020 11:45 PM
share Share

जनपद के चार ब्लॉकों सोहावल, मसौधा, पूराबाजार और मया बाजार के 100 प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छता शिक्षा का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। डिटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया आद्रा इंडिया संस्था की ओर से ब्लॉक सोहावल के प्राथमिक विद्यालय अरथर व गौरा ब्रह्मनान में डिटॉल साबुन व हारपिक का वितरण खंड शिक्षा अधिकारी सियाराम वर्मा ने किया। आद्रा इण्डिया संस्था के इस सराहनीय कार्य की विद्यालय परिवार की ओर से सराहना की गई। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन कमेटी की ओर से गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें बीईओ और प्राथमिक विद्यालय अरथर के प्रधानाध्यापक पवन गुप्ता ने स्कूल प्रबंधन कमेटी के कार्यों पर विस्तार से जानकारी दी। आद्रा इंडिया के जिला समन्वयक डॉ. शशिकान्त त्रिपाठी, ब्लॉक समन्वयक अनुराग यादव व स्कूल समन्वयक अरुण वर्मा ने गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए स्वच्छता पर बल दिया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाध्यापक पवन गुप्ता ने बताया कि आद्रा इंडिया संस्था की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम से बच्चों में साबुन से हाथ धोने की प्रवृत्ति आएगी। संस्था समय-समय पर डिटॉल, हैंडवाश, हारपिक, साबुन का वितरण करेगी। पौधरोपण, पेंटिंग, क्विज का जो कार्यक्रम चलाया जाता है उससे बच्चों को सीखने का मौका मिलता है। जिला समन्वयक डॉ. शशिकान्त त्रिपाठी व ब्लॉक समन्वयक अनुराग यादव ने बच्चों को बताया कि आपके अंदर स्वच्छता के प्रति आये बदलाव को स्वयं तक सीमित न रखकर घर परिवार व आस पड़ोस के लोगों को वह स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। जिससे स्वच्छ और स्वस्थ समाज व देश की परिकल्पना पूर्ण हो सके। स्वच्छ भारत बनाकर महात्मा गांधी के सपने को पूरा किया जा सके। संस्था की ओर से जानकारी दी गई कि स्वच्छता शिक्षा का कार्यक्रम जनपद के चार ब्लॉकों सोहावल, मसौधा, पूरा बाजार और मया बाजार के 100 प्राथमिक विद्यालयों में चलाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें