बड़ी कठिन है डगर परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने की
Ayodhya News - अयोध्या संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के परीक्षार्थियों के लिए अयोध्या धाम शहर में...
अयोध्या संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के परीक्षार्थियों के लिए अयोध्या धाम शहर में स्थित एक परीक्षा केन्द्र ऐसा भी है जहां तक पहुंचने वाले विद्यार्थियों की डगर बहुत कठिन है। परीक्षार्थियों को सेंटर पर 10 बजे तक हर हाल में पहुंचना होता है। लेकिन केन्द्र पर पहुंचने के लिए उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
सीबीएसई बोर्डकी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं जनपद के 13 परीक्षा केन्द्रों पर चल रही है। जनपद के 58 सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों के 10वीं और 12वीं के बच्चों का सेंटर दूसरे विद्यालयों में पड़ा है। एक केन्द्र पर तीन से चार स्कूलों के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। लेकिन अयोध्या धाम शहर में स्थित महाराजा पब्लिक स्कूल परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने से पहले परीक्षार्थियों को श्रद्धालुओं की भीड़ से जूझना पड़ता है। इस केन्द्र तक पहुंचने के लिए सैकड़ों बच्चों को दो से तीन कि.मी. पैदल ही चलना पड़ता है। एक परीक्षार्थी ने अपना नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि मुझे बाईपास से परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में एक घंटे लग जाते हैं। 10 बजे तक केन्द्र पर पहुंचने के निर्देश है। इसके लिए वह साढे़ आठ बजे ही घर से निकलते हैं। इसके कारण सुबह की परीक्षा तैयार ठीक से नहीं हो पाती है। छात्रा वैष्णवी ने बताया कि उन्हें पिता जी बाइस से छोड़ने सेंटर आते हैं। लेकिन बहुत भीड़ रहती है जिससे 10 मिनट की जगह घर से सेंटर तक पहुंचने में 40 मिनट लगते हैं। इसकी वजह यह है कि अयोध्या धाम में सुबह से ही लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ अयोध्या धाम की सड़कों पर मौजूद रहती है। ऐसे में परीक्षार्थियों को यातायात सम्बन्धी समस्याओं से जूझना पड़ता है। हालांकि भीड़ या यातायात प्रतिबंधों के कारण अभी तक किसी छात्र की परीक्षा नहीं छूटी है।
10वीं अंग्रेजी की परीक्षा शांतिपूर्ण निपटी
सीबीएसई बोर्ड की ओर से आयोजित 10वीं बोर्ड अंग्रेजी विषय की परीक्षा सोमवार को जनपद अयोध्या में स्थित सभी 13 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण निपट गई। सुबह 10.30 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा में सोमवार को 10वीं अंग्रेजी की परीक्षा हुई। इस परीक्षा में करीब चार हजार परीक्षार्थी पंजीकृत रहे जिसमें से 99 प्रतिशत परीक्षा में शामिल हुए। वहीं सोमवार को 12वीं बोर्ड कर टैक्स असिस्मेंट की परीक्षा जेबी अकादमी में हुई जिसमें करीब 70 परीक्षार्थी शामिल हुए। सीबीएसई बोर्ड के सिटी कोआर्डीनेटर अजीत द्विवेदी ने बताया कि सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। मंगलवार को 12वीं की रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा सभी केन्द्रों पर होगी जिसमें करीब 2600 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
इन केन्द्रों पर हो रही सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं जेबीए, अवध इंटरनेशनल स्कूल, एनडीडीएवी, जवाहर नवोदय विद्यालय, पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूल, टाइनी टाट्स स्कूल, महाराजा पब्लिक स्कूल, सेठ एमआर जयपुरिया, एफपीएस, उदया पब्लिक स्कूल, भवदीय स्कूल और अनिल सरस्वती विद्या मंदिर में हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।