Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsDue to lack of sanitation workers bushes grew in the drains in Sirsinda village

सफाई कर्मी ना होने से सिरसिन्डा गांव में नालियों में उग आई झाड़ियां

Ayodhya News - विकासखंड पूरा बाजार के सिरसिन्डा में नालियों की सफाई न होने से झाड़ियां उग...

Newswrap हिन्दुस्तान, फैजाबादMon, 26 Feb 2024 11:40 PM
share Share
Follow Us on

पूरा बाजार,संवाददाता। विकासखंड पूरा बाजार के सिरसिन्डा में नालियों की सफाई न होने से झाड और खरपतवार उग आए हैं। पानी न बहने के कारण नालियां बजबजा रही हैं । जिससे दुर्गंध फैल रही है । प्रधान रामतेज ने कहा कि सफाई कर्मी न होने की शिकायत एडियो पंचायत पूरा बाजार से किया गया लेकिन तीन महीने हो गए कोई सफाई कर्मी नहीं आया।

सिरसिन्डा निवासी जावेद खान ने कहा कि गर्मी में नालियों की गंदगी के कारण गांव में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है ।उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र सफाई करनी की नियुक्ति गांव में ना की गई तो गांव का एक प्रतिनिधिमंडल ग्राम प्रधान की अगवाई में जिलाधिकारी से मिलकर गांव की समस्याओं से अवगत कराएगा। एडियो पंचायत धनजीत ने बताया कि गांव में सफाई कर्मी ना होने की सूचना है ।कहीं और से सफाई कर्मी भेज कर नालियों को साफ कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिरसिन्डा में लगे सफाई कर्मी को कहीं और लगाया गया है ।सफाई कर्मी ना होने से गांव की सफाई नहीं हो पा रही है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें