Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याChief accused arrested for killing five people within 15 hours in a police encounter

10 मिनट की मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी ढेर, 15 घंटे के अंदर पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इनायत नगर थाना क्षेत्र के बरिया निसारू गांव में अपने मामा, मामी व उनके तीन मासूम बच्चों को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतारने वाले 25  हजार  के इनामी आरोपी भांजे को पुलिस ने घटना के...

मिल्कीपुर (अयोध्या) हिन्दुस्तान संवाद Sun, 23 May 2021 07:04 PM
share Share
Follow Us on

इनायत नगर थाना क्षेत्र के बरिया निसारू गांव में अपने मामा, मामी व उनके तीन मासूम बच्चों को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतारने वाले 25  हजार  के इनामी आरोपी भांजे को पुलिस ने घटना के मात्र 15 घंटे में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लगी गोली से घायल हत्यारोपी युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।  मुठभेड़ में इनायत नगर थाने का एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया है।

बरिया निसारू गांव में नानी की संपत्ति में हिस्सेदारी को लेकर चल रहे विवाद के बीच भांजे पवन कुमार ने अपने  मामा राकेश कुमार, मामी ज्योति तथा उनके एक बेटी और दो बेटों की धारदार हथियार से शनिवार की देर रात हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी शैलेश पांडे ने पांच टीमें गठित की थी। जिले की एसओजी टीम सहित कुमारगंज एवं इनायत नगर थाने की पुलिस को हत्यारोपी इनामी अपराधी पवन कुमार के कुचेरा बाजार के पीछे स्थित जंगल में मौजूद होने की जानकारी रविवार को अपराह्न करीब तीन बजे मिली। 

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुमारगंज संतोष सिंह, उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह एवं हेड कांस्टेबल उदय राज यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ जंगल पहुंच गए। उधर इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार भी थाने की पुलिस टीम एवं एसओजी प्रभारी भी अपनी पुलिस टीम के साथ जंगल पहुंचे। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने चारों तरफ से जंगल को घेर लिया। इतने में जंगल में छिपे शातिर अपराधी पवन कुमार ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। 

पुलिस के जवानों ने लगभग 10 मिनट तक ताबड़तोड़ फायरिंग की
पुलिस के जवानों ने जांबाजी दिखाते हुए लगभग 10 मिनट तक ताबड़तोड़ फायरिंग की। मुठभेड़ के दौरान अपराधी पवन कुमार के दोनों पैर में पुलिस की गोली लगी है जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।  उधर अपराधी युवक की ओर से की गई फायरिंग में इनायत नगर थाने में तैनात सिपाही राज बहादुर यादव के पैर में भी गोली लग गई जिससे वह घायल हो गये। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने इनामी आरोपी को गिरफ्तार करते हुए गंभीर हालत में इलाज के लिए  आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।  

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें