अयोध्या-चारे के अभाव में तड़प कर मर रहे मवेशी
सोहावल (अयोध्या)। हिन्दुस्तान संवाद विकास खंड सोहावल अंतर्गत बैदरापुर गोशाला में पशुओं का...
सोहावल (अयोध्या)। हिन्दुस्तान संवाद
विकास खंड सोहावल अंतर्गत बैदरापुर गोशाला में पशुओं का बुरा हाल है। यहां चारे के अभाव में भूख-प्यास से तड़प-तड़प कर मवेशी मर रहे हैं। आलम यह है कि चार दिनों से भूसा खत्म होने पर ग्राम पंचायत सचिव को फोन कर रहे हैं लेकिन गोशाला में भूसा पहुंचाने के बजाय चौकीदारों का फोन तक उठाना सचिव मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।
पंचायत चुनाव में मशगूल रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को क्षेत्र में संचालित गौशाला की सुधि अब नहीं है। बढ़ती गर्मी और कड़ाके की धूप में खुले आसमान के नीचे रह रहे पशु आश्रय के मवेशी भूख व प्यास से तड़प-तड़प कर मर रहे हैं। 'हिन्दुस्तान' ने बैदरापुर गोशाला का जायजा लिया तो पता चला कि यहां चार दिनों से भूसा खत्म है। मौके पर मौजूद चौकीदार रंजीत कुमार व मोरध्वज ने बताया कि पहले गोशाला के देखरेख की व्यवस्था प्रधान के हाथ में थी लेकिन अब ग्राम सचिव सत्येंद्र यादव गोशाला की निगरानी कर रहे हैं। रंजीत कुमार ने बताया कि यहां चार दिनों से भूसा खत्म है। गोदाम में भूसा नहीं है। गोदाम में नीचे फर्श पर मिट्टी के साथ तलछटी में सड़े भूसे को पशुओं के सामने फेंका जाता है, जिसमें भूसा कम मिट्टी ज्यादा है। फिर भी भूख से व्याकुल पशु एक साथ टोकरी भर भूसा देख नाद पर टूट पड़ते हैं और कुछ मवेशी जमीन पर मिट्टी के साथ सड़ चुके भूसे को चाटते दिखाई पड़े।
आलम यह है कि चारे के अभाव में पशुओं की मौत हो रही है। मौके पर गोशाला में देखा गया तो दो बछड़े और दो गाय सहित चार गोवंशीय मवेशी मृत पाए गए। इनके शरीर को कौवे नोच रहे थे। गोशाला का आलम देख कर ऐसा लगा कि यहां पर निसहाय मवेशियों की किसी को सुधि लेने की आवश्यकता नहीं है। वैसे तो यहां रंजीत कुमार, मोरध्वज, फतेह बहादुर व ओमप्रकाश सहित चार चौकीदारों की ड्यूटी गोशाला की देखरेख में लगाई गई लेकिन इन लोगों का कहना है कि जब मौके पर भूसा व चारा कुछ भी नहीं है तो पशुओं को क्या खिलाया जाए। गोशाला के चौकीदारों का कहना है कि इस समय गेहूं की मड़ाई हो रही है। भूसा भी सस्ता है लेकिन पुराना भूसा जो भंडारण किया गया था। वह गोदाम में खत्म हो गया है। इसकी जानकारी सचिव को दी गई है लेकिन अब वह चौकीदारों का फोन तक नहीं उठा रहे हैं।
इस संबंध में जानकारी के लिए बीडीओ रशेष कुमार को फोन किया गया तो उनका फोन नहीं उठा। एडीओ पंचायत विशाल गौतम ने खुद को कोरोना पॉजीटिव बताते हुए कहा कि वह अस्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव अब खत्म हो गया है। इसलिए गोशाला से जुड़े जिम्मेदार अधिकारियों को अपनी सही भूमिका निभानी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।