अयोध्या: सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास शुरू
अयोध्या प्रमुख संवाददाता
अयोध्या प्रमुख संवाददाता
कोरोना(कोविड-19) महामारी के चलते जहां एक ओर सब कुछ ठप हो गया है वहीं दूसरी ओर बच्चे शिक्षा से दूर न हो इसलिए जिलाधिकारी की पहल पर बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है।लॉकडाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई बाधित होने पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने चिंता व्यक्त की और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय से जिले के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी की पहल पर अब तक जिले में 16 सौ से अधिक अभिभावकों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाये गए हैं जिनमे शिक्षण सामग्री शेयर की जाती है।हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के मॉडल इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय रूरूखास के प्रधानाध्यापक मनीष देव गुप्त बताते हैं कि उन्होंने 31 मार्च को अभिभावकों का वाट्सएप ग्रुप बनाया और कक्षा पांच के बच्चो को ऑनलाइन परीक्षाफल भी उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि कक्षा एक से पांच तक की सभी किताबों का लिंक बनाया गया है और जैसे ही लिंक को क्लिक किया जाता है सम्बंधित विषयों की प्रश्नोत्तरी खुल जाती है। इसके अलावा पर्याप्त शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध है।रुदौली विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय शुक्लापुर के सहायक अध्यापक असगर अली बताते हैं कि लॉकडाउन के बाद अधिकतर वे बच्चों को फोन कॉल व वीडियो कॉलिंग से ही पढ़ाते हैं। साथ ही इसकी रिकॉर्डिंग अध्यापकों से भी शेयर करते हैं ताकि वे भी प्रेरित होकर उसे अपने विद्यालयों में इस व्यवस्था को लागू कर सकें।बाक्सई-लर्निंग कार्नर नाम से स्कूलों के ग्रुप बनाये गए : बीएसएजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद हो गए हैं तथा एक अप्रैल से नवीन सत्र भी शुरू हो गया है। बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए ई-लर्निंग कार्नर नाम से स्कूलों के ग्रुप बनाये गए हैं तथा पढ़ाई से सम्बंधित सामग्री भेजी जाती है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अभिभावक घर पर ही रह रहे हंै, इसलिए बच्चो तक सुगमता से लर्निंग कन्टेन्ट पहुंचाया जा रहा है।बाक्सदीक्षा एप के लर्निंग वीडियो विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए विकास खण्ड पूरा के खंड शिक्षा अधिकारी अरुण वर्मा तथा रुदौली के खण्ड शिक्षा अधिकारी यज्ञ नारायण ने कहा कि हमारे विकास खंड में अधिकांश स्कूलों के व्हाट्सएप ग्रुप बन गए हैं। इस बीच समस्त बीएसए को सोशल मीडिया पर भेजे संदेश में महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनन्द ने कहा कि डिजिटल माध्यमों से पठन-पाठन तथा दीक्षा एप के लर्निंग वीडियो विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं जिसको सभी शिक्षकों तक पहुंचाया जाए। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्राभारी रामकृष्ण गुप्त ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान बच्चो को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए इससे बढ़िया माध्यम कोई और नहीं हो सकता था। उन्होंने सभी शिक्षकों से इस मुहिम में सहयोग करने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।