एलएलबी की परीक्षा में 70 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए

अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी विषम सेमेस्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फैजाबादTue, 27 Feb 2024 11:35 PM
share Share

अयोध्या, संवाददाता।

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी विषम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गई। पहले दिन परीक्षा दो पाली में हुई। मंलगवार को विवि के सचल दल ने विभिन्न केन्द्रों पर सघन तलाशी में 70 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा। परीक्षार्थियों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई। परीक्षा में कुल 719 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

अवध विवि की प्रथम पाली की एलएलबी की परीक्षा में बाराबंकी जिले के सिटी लॉ कालेज में सचल दल ने 26 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा। द्वितीय पाली की परीक्षा में अवध लॉ कालेज बाराबंकी में 12, टीआरसी कालेज में 25, बीएनकेबी कालेज अम्बेडकरनगर में पांच एवं टीएन पीजी कालेज अम्बेडकनगर में दो परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एलएलबी विषम सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में शुरू हो गई है। इस परीक्षा में 29 हजार 544 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 719 अनुपस्थित रहे। परीक्षा की शुचिता के लिए सचल दल द्वारा केन्द्रों का औचक निरीक्षण एवं सघन तलाशी कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें