Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya News12th Imam Mehndi 39 s birthday celebrated with joy

हर्षोल्लास से मना 12वें इमाम मेंहदी का जन्मदिन

Ayodhya News - अयोध्या संवाददाता। शिया मुस्लिम समुदाय ने शबे बरात के अवसर पर 15वीं शाबान को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फैजाबादMon, 26 Feb 2024 11:30 PM
share Share
Follow Us on

अयोध्या संवाददाता। शिया मुस्लिम समुदाय ने शबे बरात के अवसर पर 15वीं शाबान को 12वें जीवित इमाम मेंहदी का जन्मदिन सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया। वहीं रविवार की पूरी रात शियाओं ने आतिशबाजी की और भोर में गुप्तारघाट पहुंचकर सरयू नदी में अरीजा डाला। अपराह्न को इमामबाड़ा जवाहर अली खां स्थित शिया जामा मस्जिद में महफिल-ए-नूर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर इमाम मेंहदी अलैहिस्सलाम के जन्मदिन की खुशी में भारी भरकम केक काटा गया।

महफिल में तकरीर करते हुए मौलाना सै.नदीम रजा जैदी ने इमाम मेंहदी के जुहूर पर प्रकाश डाला। महफिल का संचालन अली हैदर जंगीपुरी ने किया। शिया जामा मस्जिद के नायब इमामे जुमा व जमाअत मौलाना सै. जाफर रजा आब्दी की अध्यक्षता में आयोजित महफिल में मौलाना कमर मेंहदी मीनू, मौलाना नदीम रजा, जबर अब्बास कुम्मी ने दुआ कराई। महफिल में शायर-ए-अहलेबैत नूर फैजाबादी, दानिश फैजाबादी, कुमैल आब्दी, जलाल हैदर आजमी, चंदन सानेहाल, हसन वास्ती, मो.हसनैन, शावर,जिना हैदर, गदीर इमाम, रूमान आब्दी, शामिख आब्दी, इमरान जैदी, शफक, अर्श अब्बास, इशरत सहित अन्य लोगों ने कसीदे पढ़े। महफिल के बाद नज्र हुई जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें