Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Facility to get passport made will be available at home, mobile van will come after booking the slot

पासपोर्ट बनवाने की सुविधा घर पर ही मिलेगी, स्लॉट बुक करने पर आएगी मोबाइल वैन

अब पासपोर्ट बनवाने की सुविधा घर पर ही मिलेगी। ऑनलाइन पासपोर्ट मोबाइल वैन की स्लॉट बुकिंग करने पर तय समय पर मोबाइल पासपोर्ट वैन घर के बाहर ही पासपोर्ट बनाने के लिए पहुंचेंगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 01:20 PM
share Share

पासपोर्ट बनवाने के लिए अब लोगों को पासपोर्ट कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। ऑनलाइन पासपोर्ट मोबाइल वैन की स्लॉट बुकिंग करने पर तय समय पर मोबाइल पासपोर्ट वैन घर के बाहर ही पासपोर्ट बनाने के लिए पहुंचेंगी। सभी दस्तावेजों की ऑनलाइन चेकिंग समेत बायोमैट्रिक आदि प्रक्रिया दरवाजे पर ही पूरी हो जाएगी।

इसके लिए गुरुवार को बरेली के प्रियदर्शनी नगर स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने मोबाइल पासपोर्ट वैन का फीता काटकर शुभारंभ किया। कुल 13 जिलों के आवेदकों को पासपोर्ट संबंधी सेवाएं और अधिक सुलभ रुप से प्रदान कर सेवाओं का दायरा और बढ़ाया जाएगा। मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा का लाभ आंवला, संभल के लोगों को अधिक मिलेगा। धीरे-धीरे विस्तार किया जाएगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी बरेली शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पासपोर्ट मोबाइल वैन आवेदकों के लिए काफी कारगर साबित होगी। पासपोर्ट मोबाइल वैन के जरिये लोगों को घर के पास पासपोर्ट बनवाने की सुविधा मिलेगी।

प्रत्येक कार्य दिवस की 40 अप्वाइंटमेंट होगी जारी

फिलहाल मोबाइल वैन के लिए प्रत्येक कार्य दिवस की 40 अप्वाइंटमेंट जारी की जाएगी। आने वाले दिनों में पासपोर्ट मोबाइल वैन के लिए अप्वाइंटमेंट की संख्या बढ़ाई जाएगी। जो लोग पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं वह अप्वाइंटमेंट के लिए passportindia. gov. in वेबसाइट पर जाकर स्लॉट बुक कर सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें