Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Facility of Ayodhya tour by helicopter started, aerial view of Ramnagari will be seen, know the fare

हेलीकॉप्टर से अयोध्या भ्रमण की सुविधा शुरू, दिखेगा रामनगरी का एरियल व्यू, जानें किराया

  • हेलीकॉप्टर से अयोध्या भ्रमण की सुविधा शुरू हो गई है। 10 मिनट में हवाई मार्ग से अयोध्या का दीदार कराया जाएगा। एक बार में पांच यात्रियों को बैठाकर आसमान में घुमाया जाएगा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 07:54 AM
share Share
Follow Us on
हेलीकॉप्टर से अयोध्या भ्रमण की सुविधा शुरू, दिखेगा रामनगरी का एरियल व्यू, जानें किराया

हेलीकॉप्टर से अयोध्या को देखा जा सकता है। सरयू के तट पर बुधवार से हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है। 10 मिनट में हवाई मार्ग से अयोध्या का दीदार कराया जाएगा। एक बार में पांच यात्रियों को बैठाकर आसमान में घुमाया जाएगा। इस सेवा के लिए 60 घंटे पहले बुकिंग करनी होगी। पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर व्यवस्था लागू की गई है। हेलीकॉप्टर में एक यात्री अधिकतम पांच किलो सामान ही ले जा सकेगा। एक बार में पांच यात्रियों को हवाई दर्शन कराया जाएगा।

10 मिनट के हवाई दर्शन में श्रद्धालु आसमान से राममंदिर, हनुमानगढ़ी, कनकभवन, दशरथ महल का दर्शन कर सकेंगे। इसका किराया 4130 रुपये निर्धारित किया गया है। यूपी टूरिज्म की ओर से यह सेवा शुरू की गई है और जल्द ही अयोध्या से हेलिकॉप्टर सेवा का संचालन बनारस व प्रयागराज के लिए भी किया जाएगा। अगले चरण में अयोध्या से प्रयागराज, गोरखपुर से अयोध्या, लखनऊ से अयोध्या, आगरा व मथुरा से भी अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी है।

राजस एयरो स्पोर्ट एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड बेस मैनेजर अमित प्रकाश सिंह बताते है कि यह सेवा प्रारंभ होने के बाद लोग बहुत ही आकर्षित होकर आ रहे हैं। लगभग पांच राउंड लगाए गए। बुधवार को सुविधा शुरू होने पर 20 से 25 यात्रियों ने इस सुविधा का लाभ लिया है।

ये भी पढ़ें:राम मंदिर में ड्रोन से भगदड़ मचाने की कोशिश, हफ्ते में दूसरी घटना पर अलर्ट

अबूधाबी अक्षरधाम के ब्रह्मचारियों ने रामलला का दर्शन किया

स्वामी नारायण समुदाय अक्षरधाम के अखिल भारतीय प्रमुख स्वामी त्यागबल्लभदास महाराज ने बुधवार को अबूधाबी स्थित अक्षरधाम के 100 ब्रह्मचारियों के साथ श्रीरामलला का दर्शन किया। सभी ने मंदिर के निर्माण कार्य को भी देखा और खुशी जाहिर की। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया और मंदिर निर्माण से जुड़ी जानकारियां साझा कीं। इस दौरान सुरक्षा अधिकारियों की मौजूदगी भी रही।संयुक्त अरब अमीरात के सातों अमीरातों में से एक अबूधाबी भी है। बता दें कि स्वामी नारायण जी का जन्मस्थान छपिया, गोंडा जिले में अयोध्या से लगभग 40 किलोमीटर दूर है। सामान्यतः स्वामी नारायण समुदाय से जुड़े लोग दोनों पावन स्थलों के दर्शन की योजना बनाकर आते हैं। राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय, ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र, व्यवस्था प्रभारी गोपालजी, डीआईजी प्रवीण कुमार आदि ने अबूधाबी के ब्रह्मचारियों की अगवानी की और कुशल क्षेम जाना।

अगला लेखऐप पर पढ़ें