Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Extorted Rs 1 lakh by showing fear of arrest for watching porn video threatened to send him to jail

पोर्न वीडियो देखने पर गिरफ्तारी का डर दिखाकर 1.71 लाख वसूले, जेल भेजने की धमकी दी

यूपी में गिरफ्तारी और जेल जाने का डर दिखाकर 1.71 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करवा लिया। शातिर ने खुद को लखनऊ साइबर सेल अधिकारी बताकर कॉल किया था।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 05:28 AM
share Share
Follow Us on

साइबर शातिर ने कैंट निवासी कारोबारी को गिरफ्तारी और जेल जाने का डर दिखाकर 1.71 लाख रुपये खाते में स्थानांतरित करवा लिया। शातिर ने खुद को लखनऊ साइबर सेल अधिकारी बताकर कॉल किया और कारोबारी को डराया कि पोर्न वीडियो देखने पर उनके खिलाफ केस दर्ज है और जेल जा सकते हैं। कहा कि डाटा को चेक करने पर यह पता चला है कि आपके मोबाइल नंबर से कुछ दिनों से पोर्न वीडियो देखा जा रहा है। यह अपराध है।

यह सुनते ही कारोबारी सहम गए। इसके कुछ देर बाद फिर से शातिर ने दूसरे नंबर से व्हाट्सएप कॉल किया। उसने कारोबारी के खिलाफ एफआईआर न होने देने, साइबर सेल से कानूनी प्रक्रिया न होने देने और जमानत दिलाने के नाम पर रुपयों की मांग की। शातिरों ने दिन में कई बार कॉल कर रकम देने का दबाव बनाया। इस पर कारोबारी ने अपने खाते से 68,200 और अपने दोस्तों से क्रमश: 28 और 75 हजार रुपये साइबर शातिर की ओर से भेजे गए क्यूआर कोड पर स्थानांतरित कराया। कारोबारी ने घटना की जानकारी अपने करीबियों और अधिवक्ता मित्र को बताई तो ठगी का पता चला। इसके बाद वह कैंट थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया। कैंट पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें