दारू-गांजा पीकर सब मस्त हैं... महिला यात्री ने वीडियो से खोली वाराणसी एयरपोर्ट पर व्यवस्था की पोल, एक्शन में पुलिस
- वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की व्यवस्था की पोल एक महिला यात्री ने वीडियो बनाकर खोली है। वीडियो में नशे में धुत ऑटो चालकों का ग्रुप बेहद खराब तरीके से महिला यात्री से बात कर रहा है। ऑटो वाला यह भी कहता है कि यहां दारू-गांजा पीकर सब मस्त हैं।
पूरे देश में इस समय वाराणसी सबसे ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। गोवा से ज्यादा पर्यटक वाराणसी आ रहे हैं। ऐसे में यहां के एयरपोर्ट और स्टेशनों पर जिस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए, उस तरह की नहीं है। वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ऐसी ही एक व्यवस्था की पोल हैदराबाद से आई एक महिला यात्री ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर खोली है। वीडियो में नशे में धुत ऑटो चालकों का ग्रुप बेहद खराब तरीके से महिला यात्री से बात कर रहा है। ऑटो वाला यह भी कहता है कि यहां दारू-गांजा पीकर सब मस्त हैं।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आ गई और वीडियो में दिख रहे दो ऑटो चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल महिला ने कोई तहरीर नहीं दी। पुलिस ने आरोपी चालक और उसके साथी को शांतिभंग में पाबंद करके जेल भेज दिया है। इस बारे में एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के अधिकारियों को पत्र भेजकर अवैध ऑटो संचालन पर रोक लगाने को कहा जाएगा। परिसर में सुरक्षा व्यवस्था भी मुकम्मल होगी।
एयरपोर्ट की मेडिकल टीम में कार्यरत एक महिलाकर्मी की रिश्तेदार रात 9:45 पर विमान संख्या 6ई-501 से हैदराबाद से यहां पहुंची। उसे शहर के एक मुहल्ले में आना था। टर्मिनल से बाहर निकलकर वह एक ऑटो चालक से किराया तय करने लगी। इसी दौरान नशे में धुत बड़ागांव थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी चालक रवि गौड़ उससे विवाद करने लगा। आरोप है कि उसने महिला से बदसलूकी भी की। पास खड़े उसी गांव के ऑटो चालक अजय ने भी उसका साथ दिया।
महिला ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे अधिकारी हरकत में आ गए। मौके पर बाबतपुर चौकी प्रभारी सत्यजीत सिंह पहुंचे और दोनों चालकों को हिरासत में लेकर फूलपुर थाने चले आए। वहीं, महिला को दूसरे ऑटो से गंतव्य को भेजा गया। फूलपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों चालकों का शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया गया है।
ऑटो चालक ने कर दी थी यात्री की हत्या
लंका थाना क्षेत्र के डाफी गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद पाल का शव सितम्बर 2017 में रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर सुईचक गांव के एक खेत में मिला था। सऊदी अरब की एक एल्युमीनियम फैक्ट्री में काम करने वाले राजेंद्र छह सितम्बर 2017 को बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरे थे। जिस ऑटो से वे घर के लिए निकले, उसी चालक ने उनकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास से राजेंद्र का सामान भी बरामद किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।