इटावा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
Etawah-auraiya News - फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के विजय नगर में एक 28 वर्षीय युवक दीपेंद्र प्रताप सिंह ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी मां जीआईसी स्कूल में शिक्षक हैं और घटना के समय वह स्कूल गई थीं। परिवार के अन्य...

फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के विजय नगर रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मृतक की मां जीआईसी स्कूल में शिक्षक हैं। विजयनगर में रहने वाली कुसमादेवी जीआईसी में शिक्षक हैं। गुरुवार को वह स्कूल गयीं थीं, जबकि परिवार के अन्य लोग बाजार गये थे। बाजार से लौटने पर कुसमादेवी का 28 वर्षीय बेटा दीपेंद्र प्रताप सिंह उर्फ दीपक कहीं दिखाई नहीं दिया। एक कमरा अंदर से बंद था, खिड़की से झांककर देखा तो उसका शव पंखे पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। ये देखकर परिजनों के होश उड़ गये। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को उतारा। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने छानबीन की। घटना से परिजनों का हाल बेहाल हो रहा है। खुदकुशी का कारण परिजनों को भी नहीं पता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।