Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsWoman Dies After Wrong Injection by Quack Doctor in Itawa

झोलाछाप के इलाज से महिला ने तोड़ा दम

Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता बुखार से पीड़ित महिला को झोलाछाप डाक्टर द्वारा दवा देने के साथ

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 14 Oct 2024 11:54 PM
share Share
Follow Us on

इटावा। संवाददाता बुखार से पीड़ित महिला को झोलाछाप डाक्टर द्वारा दवा देने के साथ इंजेक्शन लगाया गया। कुछ ही देर बाद मुंह से झाग निकलने के बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया तो क्लीनिक संचालक फरार हो गया।

शहर में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में नई बस्ती रामनगर में रहने वाले योगेंद्र सिंह की 39 वर्षीय पत्नी सरोज कुमारी को चार दिन पहले से बुखार आ रहा था। रविवार दोपहर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सूत मिल के सामने रणवीर नगर में निजी क्लीनिक पर झोलाछाप से दवा लेने गई थीं। उसे दवा दी और एक इंजेक्शन लगाया। वह घर पहुंची तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और मुंह से झाग आने के बाद बेहोश हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने सरोज को मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजनों ने झोलाछाप के क्लीनिक पर हंगामा शुरू किया। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही झोलाछाप अपना क्लीनिक बंद कर फरार हो गया था। मृतका के पति योगेंद्र की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। योगेंद्र सिंह ने बताया कि वह मजदूरी करता है और उसके दो बच्चे बेटा 17 साल का सुशील जबकि 16 साल की बेटी अभिलाषा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने क्लीनिक सील कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें