Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाWinners of Mahewa and Jaswantnagar team in Kabaddi

कबड्डी में महेवा व जसवंतनगर की टीम बनी विजेता

इटावा महोत्सव की स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही जनपद स्तरीय कबड्डी बालक व बालिका वर्ग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में महेवा व जसवंतनगर की टीमों ने जीत हासिल की। विजेता टीमों को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी...

हिन्दुस्तान टीम इटावा औरैयाTue, 26 Dec 2017 10:49 PM
share Share

इटावा महोत्सव की स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही जनपद स्तरीय कबड्डी बालक व बालिका वर्ग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में महेवा व जसवंतनगर की टीमों ने जीत हासिल की। विजेता टीमों को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

मंगलगवार को आयोजित हुई बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का पहला मुकाबला बसरेहर व जसवंतनगर के बीच खेला गया जिसमें बसरेहर की टीम ने 31-21 के अंतर से जीत हासिल की। दूसरा मुकाबला भरथना व स्टेडियम के बीच हुआ जिसमें भरथना 26-13 से विजयी हुई। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें पहले सेमीफाइनल में बसरेहर की टीम ने कस्तूरबा बालिकाओं की टीम को 23-04 से हराया। दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में हिन्दू विद्यालय जसवंतनगर व भरथना टीम के बीच खेला गया जिसमें जसवंतनगर की टीम 29-17 से यह मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला जसवंतनगर की टीम ने बसरेहर की टीम को हराकर जीता।

वहीं बालक वर्ग में भरथना व जसवंतनगर टीम ने पहला मैच खेला जिसमे जसवंतनगर ने विजय हासिल की। दूसरे मैच में महेवा ने सरस्वती कालेज से मैच जीता। इसके बाद जसवंतनगर ने बढ़पुरा टीम से विजयी हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे पूल में महेवा ने बसरेहर टीम से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में महेवा व जसवंतनगर की बीच खेला गया जिसमें महेवा ने इस रोमांचक मुकाबले में 30-29 से विजयी हासिल की। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि गुरुमुख सिंह अरोड़ा ने विजेता टीमों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें