भीड़तंत्र को तोड़ने में कामयाब होगा तीन दिन का लॉकडाउन?
इटावा। हिन्दुस्तान संवाद तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए...
इटावा। हिन्दुस्तान संवाद
तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉक डाउन का दायरा बढ़ा दिया है। ऐसे में अब शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक का लॉक डाउन लगाने का निर्णय लिया गया है। जिले में कोरोना कफ्र्यू के पालन में बाधा बन रही लोगों की चहल कदमी पुलिस प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती है। रात नौ बजे के बाद बाजार बन्द होने को लेकर बार-बार दिए जा रहे हैं निर्देशों के बावजूद कुछ इलाकों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही। दोपहिया वाहनों की चहल कदमी के कारण न सिर्फ बाजार का सन्नाटा टूट रहा है बल्कि कुछ इलाकों में भीड़ अधिक होने से पुलिस भी अब कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार हो गयी है। कुछ इलाकों में लुका छुपी का खेल इस कदर जारी है मानो लोगों ने कसम खाई हो कि बिना पुलिस की डंडे वाली कार्रवाई के वह नहीं सुधरने वाले है। ऐसे में पुलिस भी इन लोगों को सुधारने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। शहर में सुबह के समय बाजार खुलने के लिए 6 बजे से लेकर 12 बजे तक व दूसरी शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। प्रशासन द्वारा बार-बार निर्देश भी दिए गए हैं कि लोग बेवजह घरों से बाहर न निकले। सुबह 6 बजे गैर जरूरी सामान की दुकानें खुलने की शिकायत के बाद डीएम ने इस संबंध में सख्त हिदायत दी है कि यदि किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इसके बावजूद शहर क्षेत्र के गाड़ीपुरा, लालपुरा, साबित गंज, नौरंगाबाद ,रामगंज, राजा गंज समेत कुछ अन्य इलाकों में लोग बेवजह घरों के बाहर घूम रहे है। रात में शास्त्री चौराहे पर बेवजह घूमने वाले लोगों को पुलिस ने सबक सिखाया तो वहीं शहर के अलग- अलग इलाकों में गश्त करने के दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिदायत दी। तो वहीं देर रात तक ठेला लगाने वाले लोगों पर भी पुलिस की नजरें टेढ़ी हो रहीं है। बुधवार रात नुमाइश चौराहा पर लगे ठेलों को पुलिस ने हटवाया तो वे पक्का तालाब चौराहा पर पहुँच गए। इस कार्रवाई से कुछ देर के लिए भले ही भगदड़ की स्थिति देखने को मिली हो लेकिन पुलिस के वापस जाते ही लोग दोबारा सड़कों पर निकल रहे है। ऐसे में सप्ताह के तीन दिन लॉक डाउन से हालात में परिवर्तन जरूर आएगा।
पुलिस कार्रवाई के खौफ से मास्क का प्रयोग बढ़ा, 1012 चालान
पुलिस ने कोरोना महामारी की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में अब तक बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी श्रुति सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपदीय पुलिस ने बीते पांच दिनों में मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कुल 1012 चालान किये गये एवं 430350 रूपये जुर्माना वसूल किया गया।कोरोना महामारी से बचाव के लिए जनपदीय पुलिस की ओर से लोगों को मास्क, सेनेटाइजर व ग्लब्स का वितरण किया जा रहा है। लाउड स्पीकर द्वारा थाना स्तर से जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक समय घर में व्यतीत करने की अपील की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।