श्मशान घाट पर पड़ा ताला कहां हो अंतिम संस्कार
Etawah-auraiya News - बकेवर। संवाददाता ग्राम पंचायत बहादुरपुर धार धार में श्मशान घाट पर ताला लगा होने...
बकेवर। संवाददाता
ग्राम पंचायत बहादुरपुर धार धार में श्मशान घाट पर ताला लगा होने के कारण अंतिम संस्कार करने में परेशानी हो रही है। इसकी वजह से लोग यमुना नदी में अंतिम संस्कार कर रहे हैं। इस ग्राम पंचायत में पिछले वर्ष ग्राम पंचायत निधि से श्मशान घाट का निर्माण कराया गया था लेकिन निर्माण के बाद से ही यहां ताला पड़ा हुआ है। इस समय कोरोना संक्रमण व मौसमी बीमारियों से लोगों की मौत हो रही है लेकिन यहां ताला पड़ा होने के कारण अंतिम संस्कार में काफी कठिनाई होती है। इसके चलते गांव के लोगों को अंतिम संस्कार के लिए कधेसी धार यमुना पुल जाना पड़ता है। गांव वालों ने श्मशान घाट का ताला खुलवाए जाने की मांग की है। इस संबंध में एडीओ पंचायत श्याम बरन राजपूत ने कहा कि यदि श्मशान घाट पर ताला पड़ा है तो उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।