मुफ्त में नमकीन न देने पर कैंटीन में की तोड़फोड़
Etawah-auraiya News - सैफई में एक कैंटीन संचालक को मुफ्त में नमकीन और सिगरेट न देने पर युवकों ने मारपीट की और तोड़फोड़ की। मनोज कुमार ने रामदास यादव के बेटों समेत चार लोगों के खिलाफ थाना सैफई में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने...
सैफई। शराब पीने को मुफ्त में नमकीन सिगरेट न देने पर अराजकता का प्रदर्शन करते हुए कैंटीन संचालक को मारपीट कर जमकर तोड़फोड़ की गई। थाना जाने पर फिर से मारपीट कर धमकाया। थाना सैफई में इसी क्षेत्र में गांव झिंगुपुरा गीजा के मनोज कुमार ने इसी गांव के रामदास यादव के बेटों प्रशांत व निशांत तथा इनके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कहा गया है कि इस थाना क्षेत्र में दुमीला के पास शराब ठेका के पास खानपान की कैंटीन है। रविवार रात नौ बजे यह चारों आ धमके जो शराब पीने को मुफ्त में गिलास, नमकीन व सिगरेट मांगने लगे मना करने पर गाली गलौज करने लगे, विरोध किया तो मारपीट करते हुए कैंटीन में जमकर तोड़फोड़ करके काफी नुकसान कर दिया। चीख पुकार सुनकर लोगों के आने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इसके बाद थाना शिकायत करने गया तो फिर से कैंटीन पर आकर वहां मौजूद पंकज को मारपीट कर धमकाया कि कैंटीन चलने नहीं देंगे। पुलिस ने मामले को दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।