Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsVillagers Demand Relocation of Liquor Shop to Protect Children s Safety and Education

इटावा में शराब ठेके को गांव से बाहर स्थानांतरित करने के लिए ग्रामीण हुए लामबंद

Etawah-auraiya News - रोहतई बीबामऊ गाँव के ग्रामीणों ने शराब के ठेके को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है। उनका कहना है कि यह ठेका स्कूल के पास है, जिससे बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 6 April 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में शराब ठेके को गांव से बाहर स्थानांतरित करने के लिए ग्रामीण हुए लामबंद

क्षेत्र के गाँव रोहतई बीबामऊ के ग्रामीणों ने गांव में स्थित देशी शराब के ठेके को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम कुमार सत्यम जीत व सीओ नागेंद्र चौबे को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में यह ठेका प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक विद्यालय के पास स्थित है, जिससे बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ज्ञापन देने में शामिल सुबोध, कमल किशोर, श्रीकृष्ण, शिवराज, मालती देवी, निशा देवी सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि शराब की दुकान के पास से होकर बच्चे स्कूल आते-जाते हैं। ठेके पर आने-जाने वाले लोगों के व्यवहार के कारण बच्चों को असुरक्षा का सामना करना पड़ता है। शराब की दुकान होने से बच्चों को एक सुरक्षित और शांत वातावरण में पढ़ाई करने में दिक्कत होती है।शराब की दुकान मुख्य मार्ग के पास होने के कारण आमजन, विशेष रूप से छात्राओं और महिलाओं को काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि शराब के कारण गांव में सामाजिक माहौल भी प्रभावित हो रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि शराब के ठेके को गांव के बाहरी क्षेत्र में स्थानांतरित किया जाए, ताकि बच्चों को सुरक्षित वातावरण मिल सके और ग्रामीणों को भी राहत मिल सके। इस मांग का समर्थन करते हुए करीब एक सैकड़ा महिला-पुरुषों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें