Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाVillage ASHA Worker Commits Suicide by Hanging in Her Home

आशा कार्यकत्री ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

आशा कार्यकती ने फांसी लगाकर की खुदकुशीइकदिल, संवाददाता। अज्ञात कारणों के चलते गांव की आशा कार्यकती ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 2 Sep 2024 11:59 PM
share Share

इकदिल, संवाददाता। अज्ञात कारणों के चलते गांव की आशा कार्यकती ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर पर कोई भी नहीं था, सोमवार दोपहर में पता चलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। थाना इकदिल क्षेत्र के मानिकपुर मोहन के गांव परमधाम की रहने वाली विनीता (40) पत्नी निरपत सिंह जो गांव के आशा पद पर कार्यकरही थी सोमवार दोपहर में घर पर अकेली थी बच्चे स्कूल गए थे और पति किसी काम से बाहर गए हुआ था। तभी अकेले में मौका पाकर आशा ने घर के कमरे में छत में लगे पंखा के कुंडा में साड़ी बांधकर फांसी के फंदे पर लटक गई। स्कूल से जब बच्चे घर आये तो मां को फंदे से लटकते देख चीख-पुकार की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पता चलते ही थाना प्रभारी भीमसेन पौनिया और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुची कमरे में फंदे पर लटके आशा के शव को नीचे उतरवाया और नमूने एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतिका की बेटी पूजा ने बताया कि माँ घर पर अकेली थी हम लोग स्कूल गए थे पिता भी घर नही थे। तभी मां ने यह कदम उठा लिया है। पिता मजदूरी का काम करते है। मृतिका गांव में आशा पद पर कार्यकरही थी और मृतिका की सास की 15 दिन पहले बीमारी के चलते मौत हो गई हैं। मृतिका का मायका उदी मोड़ के गांव नगला अजीत में है। महिला के मौत के बाद बड़ी बेटी पूजा 17 साल, बेटा देव 15 साल और अनुराग 12 साल के साथ पति का रोरोकर हाल बेहाल हो गया है। थाना प्रभारी भीमसेन पोनिया ने बताया कि फंसी का कारण अभी स्पष्ट नही हो सका उसकी जांच की जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें