मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में अनाथ बच्चों की होती है आर्थिक मदद
Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता एक मार्च 2020 से लेकर अब तक पिता की मृत्यु होने की
इटावा। संवाददाता एक मार्च 2020 से लेकर अब तक पिता की मृत्यु होने की दशा में एक परिवार के अधिकतम दो बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत ढाई हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके साथ ही किसी भी समय अनाथ हुए बच्चों को स्पॉन्सरशिप के अंतर्गत चार हजार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक मदद की जा रही है। यह जानकारी कैंप लगाकर लोगों को दी गई।
बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि ऐसे पात्र सभी बच्चों को शीघ्र सूचीबद्ध करें तथा संपूर्ण विवरण उन्हें प्रेषित करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी बच्चे के पिता कैंसर एड्स कुष्ठ जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं व आय अर्जन करने में असमर्थ हैं तब भी ढाई हजार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।
चाइल्ड हेल्पलाइन की जिला समन्वयक कीर्ति गुप्ता ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी। उन्होंने इस संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पत्रक भी वितरित कराए। बाल संरक्षण विशेषज्ञ प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि अपने आसपास बाल विवाह न होने दें। उन्होंने बताया कि बाल विवाह संबंधित सूचना देने पर नाम गोपनीय रखा जाता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ पंसुशील कुमार, बीआरसी से हंसराज, यूनीसेफ के बीएमसी इमरान सिद्दीकी मैं जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।