सांड़ को कुल्हाड़ी मारकर किया घायल, हुआ इलाज
Etawah-auraiya News - जसवन्तनगर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आवारा सांड़ पर कुल्हाड़ी से हमला किया। इस हमले में सांड़ की पूँछ में गहरा घाव हो गया। एसडीएम ने पशुधन विभाग को उपचार के निर्देश दिए और हमलावर के खिलाफ कार्रवाई की...
जसवन्तनगर। आवारा सांड़ पर अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। एसडीएम ने नगर पालिका और पशुधन विभाग की टीम भेजकर घायल सांड़ का उपचार करने के निर्देश दिये। सोमवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से सांड़ पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी सांड़ के पूँछ में घुस गयी थी जिससे गहरा घाव हो गया है इसका किसी ने फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। इसकी जानकारी एसडीएम कुमार सत्यम जीत को हुई तो उन्होंने पशु डॉक्टर को सूचना दी और उसको जल्द गौशाला में भेजकर इलाज करने के लिए कहा। एसडीएम ने बताया कि गौवंश पर हमला करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी उसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।