Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsTwo more lives due to corona infection

कोरोना संक्रमण से दो की और गई जान

Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता कोरोना संक्रमण के चलते जिले में दो लोगों की मौत हो गई

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 12 May 2021 11:22 PM
share Share
Follow Us on

इटावा। संवाददाता

कोरोना संक्रमण के चलते जिले में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं बुधवार को 163 नए संक्रमित भी निकले है। इसके अलावा 3 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के 22 बच्चे भी संक्रमण की चपेट में आये है। 141 लोग बुधवार को कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ भी हुए हैं।

मंगलवार को कोरोना संक्रमण से जिले में 3 मौत हुई थी और 149 नितेश पीने के लिए तो वहीं बुधवार को दो लोगों की मौत के साथ 163 केस निकले है। जिले में अब तक 12962 पॉजिटिव केस निकल चुके है। इनमें 11255 लोग कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ भी हो चुके हैं। इतना ही नहीं कोरोना के चलते 247 लोगों की जान भी गई है। इस बार कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा शिकार छोटे बच्चे भाई युवा हो रहे बुधवार को जो 163 पॉजिटिव केस निकले हैं उनमें 22 बच्चे भी शामिल है जिनकी उम्र 3 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक की है।

जिले के शकूरपुर में 7 वर्षीय बच्ची, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैफई में 14 व 11 वर्षीय बच्ची, बसरेहर के कटैया पुर में 12 वर्षीय बच्ची, 8 वर्षीय बच्चा व 6 वर्षीय बच्चा, जसवंत नगर में 14 वर्षीय बच्ची, जसवंत नगर के महामई में 14 वर्षीय बच्ची ब 11 वर्षीय बच्चा, इटावा में 10 वर्षीय बच्चा, सैफई के नायकपुर में 3 वर्षीय बच्ची, 10 वर्षीय बच्ची, 6 वर्षीय बच्चा, शहर के आनंद नगर में 11 व 15 वर्षीय बच्चा तथा 14 व 12

वर्षीय बच्ची, गोविंद नगर में 3 वर्षीय बच्चा, 8 वर्षीय बच्ची, शकूरपुर में 7 वर्षीय बच्ची, भरथना में पांच वर्षीय बच्ची तथा नुमाइश चौराहे के पास 9 वर्षीय बच्चा पॉजटिव निकला है।

बुधवार को जो केस निकले उनमें 35 लोगों की जांच एंटीजन किट से हुई थी। जबकि 127 की जांच सैफई मेडिकल कॉलेज में आरटी पीसीआर तथा एक की जांच ट्रू नॉट मशीन से की गई थी। जिले में सबसे ज्यादा केस सिविल लाइन, फ्रेंड्स कॉलोनी, खड़कौली, सैफई मेडिकल कॉलेज, आनंद नगर, नायकपुर, जसवंतनगर, महामई, कटैयापुर में निकले है।

जिले में कुल पॉजटिव केस 12962

एक्टिव केसों की संख्या 1460

बुधवार को स्वस्थ हुए 141

कोरोना से जिले में कुल मौत 247

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें