Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsTwo dozen illegal traffickers recovered in raid on arms dealer 39 s shop

शस्त्र विक्रेता की दुकान पर छापे में दो दर्जन अवैध असलहा बरामद

Etawah-auraiya News - बकेवर। संवाददाता कस्बा लखना में जिलाधिकारी इटावा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के आदेशानुसार...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 10 May 2021 11:13 PM
share Share
Follow Us on

बकेवर। संवाददाता

कस्बा लखना में जिलाधिकारी इटावा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के आदेशानुसार उपजिलाधिकारी भरथना के द्वारा तहसीलदार भरथना व क्षेत्राधिकारी भरथना की टीम गठित कर 2014 से बन्द पड़ी शस्त्र की दुकान खुलवा कर जांच की कार्यवाही की गयी शस्त्र विक्रेता की दुकान पर अवैध रूप से रखे 16 अदद कंपनी मेड शस्त्रों को कब्जे में लिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद इटावा में प्रत्येक थानावार शस्त्रों के शत प्रतिशत जमा करवाने का अभियान चलाया गया था जिसके क्रम मे थाना बकेवर पर भी शस्त्र जमा करवाने की कार्यवाही की गई थीे कार्यवाही के दौरान ज्ञात हुआ कि कस्बा लखना मे माहेश्वरी मुहाल मे स्थित शस्त्र विक्रेता " मैसर्स पान कुंवर चौहान " की दुकान जो वर्ष 2014 से बंद है और उनकी दुकान मे काफी मात्रा मे लाइसेंसी शस्त्र जमा है संभवत: दुकान मे कुछ शस्त्र ऐसे भी है जिनका कोई रिकार्ड नहीं हैे इस सूचना पर जिलाधिकारी इटावा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के आदेशानुसार उपजिलाधिकारी भरथना के द्वारा तहसीलदार भरथना व क्षेत्राधिकारी भरथना की टीम गठित कर दुकान खुलवा कर जांच की कार्यवाही की गई तो ज्ञात हुआ दुकान का लाइसेंस नवीनीकरण भी नहीं करवाया गया है और दुकान के अनुज्ञापी की मृत्यु भी हो चुकी है इस दशा मे उक्त दुकान पर शस्त्र रखे जाना विधिसंगत नहीं है और आम सुरक्षा की दृष्टि से भी सही नही है ।

जब दुकान पर मौजूद शस्त्र जमा रजिस्टर को देखा गया तो उसमे कुल 15 शस्त्र ऐसे थे जो वर्ष 2002 से 2014 के मध्य दुकान पर जमा हुए लेकिन वापिस नहीं गए । तब रजिस्टर विवरण के अनुसार मौजूदा शस्त्रों का मिला किया तो मौके पर कुल 16 शस्त्र मिले ,एक दोनाली बंदूक का विवरण रजिस्टर मे नहीं मिला जो कि अवैध रूप से दुकान मे मिलीे दुकान मे मौजूद कुल 16 शस्त्रों को कब्जे मे लिया गया और सभी शस्त्रों को थाना बकेवर इटावा के माल खाने मे रखवाया गया है दुकान से प्राप्त शस्त्रों के संबंध मे शस्त्र रजिस्टर से मिलान कर अग्रिम कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें