किशोरी की धोखाधड़ी से शादी कराने में दो और गिरफ्तार
Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता सैफई में किशोरी की धोखाधड़ी से शादी कराने के मामले में महिला
इटावा। संवाददाता सैफई में किशोरी की धोखाधड़ी से शादी कराने के मामले में महिला सहित दो लोगों को और गिरफ्तार किया गया। सैफई थाना में दस दिन पहले 13 साल की किशोरी को चार पांच महीने पहले बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा नामजद के खिलाफ दर्ज कराया गया।
थाना प्रभारी अलमा अहिरवार ने बताया कि मामले की जांच हुई तो इसमें पाया गया कि नामजद के अलावा अन्य लोगों ने उसकी शादी करा दी। इस मामले में धोखाधड़ी जालसाजी करके बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की बढ़ाकर इसके तहत दो दिन पहले आगरा में थाना कमला नगर क्षेत्र में रहने वाले विकास दुबे को गिरफ्तार किया था। सटीक सूचना पर इसी थाना क्षेत्र में गांव हरदोई के आशिव तथा आगरा में थाना सिकंदरा क्षेत्र में गांव हरतोनी हाल निवास इसी थाना क्षेत्र में गांव नगला सेमरा की पत्नी प्रीती पत्नी सुभाष को गांव हरदोई मोड़ के पास गिरफ्तार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।